गोपालगंज से नमो नारायण मिश्रा:- गोपालगंज पुलिस हमेशा अच्छे कारनामे को लेकर सुर्खियों में रहता है फिर से एक बार गोपालगंज पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है इस पुलिस को वाहन जन जांच के दौरान एक बस से ले जा रहे लगभग 45 किलो कछुआ का खाल बरामद किया है। साथ हीं दो तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है।
कछुए की खाल कि कीमत लाखों रुपये में आंकी जा रही है। पुलिस ने यह कार्रवाई कुचायकोट के बलथरी चेकपोस्ट पर किया है।
वहीं गिरफ्तार तस्कर का पहचान पुलिस ने नीलेश कुमार और राजू कुमार के रूप में किया है, दोनो गिरफ्तार तस्कर यूपी के गोरखपुर के रहने वाले है।
पुलिस से पूछताछ पर तस्करों ने बताया कि कछुए के खाल को यूपी से बंगाल लेकर जा रहा था। वहां से कछुए की खाल को विदेशों में सप्लाई किया जाता है। जिससे अच्छी कीमत मिलती है।
वही इस मामले में सदर एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि वाहन जांच के दौरान एक बस यात्री के पास से 06 बैग में करीब 45 किलो कछुए की खाल बरामद किया गया है। दोनो तस्कर यूपी के गोरखपुर के रहने वाले है। वन विभाग को सूचना दिया गया है। गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ भारतीय वन्य जीव अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाएगा।