पुलिस ने लूट कांड का किया भंडाफोड़, पैसे व अन्य सामान सहित लूटी पल्सर बरामद

kushmediaadmin
kushmediaadmin
3 Min Read

पटना सिटी से अरुण कुमार:- पिछले दिनों 23 जून को आलमगंज थाना क्षेत्र के जल्ला रोड, सब्जी मंडी (हनुमान मंदिर) के पास चार अज्ञात अपराधियों ने पिस्तौल का भय दिखाकर दिनदहाड़े चावल व्यवसायी प्रकाश खेतान के कार्यालय में घुसकर चार लाख रुपए और मोबाइल की लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए थे। लूट की घटना को अंजाम देकर सभी अपराधी टेंपो पर सवार एनएच 30 की ओर भाग गए ।

वहीं रुपए के लूट की घटना को अंजाम देकर भाग रहे अपराधियों ने एनएच 30 पर बाइपास थाना क्षेत्र के महिंद्रा शोरूम के पास उक्त अपराधियों द्वारा पिस्तौल का भय दिखाकर वादी विमल कुमार पिता विजय कुमार गोस्वामी मुहल्ला आर्य समाज गली की पल्सर मोटरसाइकिल, एक मोबाइल और उसका बैग लूट लिया गया था।
लूटपाट करने के बाद सभी अज्ञात अपराधी टोल-प्लाजा की ओर भाग गए।
इस पूरे मामले उद्भेदन की जानकारी पटना सिटी एसपी संदीप सिंह ने प्रेसवार्ता कर दिया है उन्होंने इस संदर्भ में बताया की पुलिस अधीक्षक, पटना सिटी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया, जिसमें आलमगंज थाना के थानाध्यक्ष पी.एन. अभिजीत कुमार पी.एन. इस मौके पर दीदारगंज थाना प्रभारी चेतनानंद झा, दीदारगंज थाना प्रभारी अखिलेश कुमार, नदी थाना प्रभारी लालमणि दुबे, आलमगंज थाना प्रभारी, बाईपास थाना प्रभारी संजय कुमार समेत अन्य कर्मी शामिल थे।
अनुसंधान के क्रम में सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी सहयोग से घटना में शामिल पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से घटना में प्रयुक्त एक देशी कट्टा, एक टेम्पो व चालक का मोबाइल तथा लूटे गये तीन मोबाइल, 1.65 हजार रुपये नकद तथा बाइपास थाना क्षेत्र से लूटी गयी एक पल्सर मोटरसाइकिल व एक मोबाइल बरामद किया गया है।
बताया गया कि चावल व्यवसायी प्रकाश खेतान के यहां काम करने वाले महावीर उर्फ मनीष कुमार (लाइनर) द्वारा बनायी गयी योजना के अनुसार प्रकाश खेतान के कार्यालय में डकैती की घटना को अंजाम दिया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता:-

  1. अनिल कुमार उम्र 35 वर्ष वेतन विशुन देव राय साकिन दीदारगंज धर्मशाला थाना दीदारगंज जिला पटना
  2. 02. कुन्दन कुमार उम्र 22 वर्ष नि0 रामजय राय सा0 दीदारगंज धर्मशाला थाना दीदारगंज जिला पटना
  3. ऋषि कुमार उर्फ रॉकी उम्र 30 वर्ष नि0 अर्जुन यादव सा. रिकाबगंज थाना मालसलामी जिला पटना
  4. महावीर कुमार उर्फ मनीष कुमार नि0 शिव शंकर सा0 सिमली सहदरा नयाटोला थाना मालसलामी जिला पटना वर्तमान साकिन शरीफगज थाना मालसलामी जिला पटना ।
  5. शिवम कुमार थाना मालसलामी पूर्वी नंद गोला का रहने वाला है।
Share this Article