वर्दी की हनक में पुलिस ने युवक को बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल

arun raj
arun raj
2 Min Read

गोपालगंज से नमो नारायण मिश्रा:- कहा जाता है कि पुलिस आपकी सेवा में हमेशा तत्पर है लेकिन पुलिस के कुछ ऐसे कारनामे सामने आ जाते है जिससे पुलिस विभाग को धूमिल होना पड़ता है ऐसा ही एक ताजा मामला गोपालगंज जिला से आ रही है जहां एक पुलिसकर्मी ने अपनी वर्दी की हनक में एक व्यक्ति को बुरी तरह से पिटाई कर दिया लेकिन  इस पूरे पिटाई किए जाने का वीडियो किसी ने बना लिया और उस वीडियो को वायरल कर दिया और यह वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में वर्दी की हनक में एक पुलिसकर्मी लाठी से एक व्यक्ति को  बेरहमी से पिटाई करता नजर आ रहा है। पीड़ित खुद को बचाने का प्रयास कर रहा है लेकिन पुलिसकर्मी उसे बेरहमी से पीटते रहे ।
बताया जाता है कि जादोपुर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव के पीड़ित भोला बैठा की पत्नी गुड्डी देवी ने एसपी को आवेदन देकर बताया कि पुस्तैनी जमीन पर पड़ोसी के द्वारा कब्जा किया जा रहा है । इसी दौरान जादोपुर थाने के जमादार संजीव कुमार मंडल पहुंचे और गाली गलौज करते हुए बेरहमी से पिटाई करना शुरू कर दिया।
इतना ही नहीं झूठे केस में फंसाने की धमकी भी दे डाले।पुलिस के द्वारा बेरहमी से पिटायी किये जाने बाद घायल व्यक्ति भोला बैठा का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।

वही इस पूरे मामले को लेकर एसपी स्वर्ण प्रभात ने  सदर एसडीपीओ प्रांजल को जांच करने का निर्देश जारी किया है ।
सदर एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। इस मामले में दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Share this Article