गोपालगंज से नमो नारायण मिश्रा:- लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन अवैध रुपए को लेकर जहां पूरी तरह से मुस्तैद है वहीं दूसरी तरफ गोपालगंज में जाली नोट के सरगना के दो शातिर लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार दोनो शातिर के पास से पुलिस ने एक लाख चार हजार रुपए के जाली नोट भी बरामद किया है। पकड़े गए शातिर संदीप कुमार यादव मांझा थाना के मधुसराय गांव का रहने वाला है जबकि दूसरा शातिर सहनी पश्चिमी चंपारण का रहने वाला है।
यह पूरी बातें गोपालगंज एसपी स्वर्ण प्रभात ने प्रेस वार्ता कर बताया है वहीं उन्होंने बताया कि यह पूरी कारवाई गुप्त सूचना के आधार पर मांझा थाना के मधुसराय गांव में किया था जहां फेक करेंसी रैकेट गिरोह के दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार दोनो लोगो के पास से करीब एक लाख फेक रुपये बरामद किया गया है।गिरफ्तार दोनो लोगो से पूछताछ कर बैकवर्ड और फारवर्ड लिंकेज की जानकारी लेकर छापेमारी की जा रही है।
जल्द ही इस गिरोह के सभी लोगो को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गिरफ्तार दोनो लोग पहले भी फेक करेंसी मामले में जेल जा चुके है।
बताते चले की मांझा थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मधुसराय गांव में संदीप कुमार यादव जाली रुपये को असली रुपये में बदल कर बाजार में चलाता है इस बात की सूचना पर वरीय पुलिस अधिकारी द्वारा एक पुलिस टीम का गठन किया गया । जिसके बाद पुलिस की टीम ने छापेमारी कर एक लाख 08 सौ जाली रुपये के साथ संदीप को गिरफ्तार किया जिसके बाद संदीप के निशानदेही पर d
इ पुलिस ने पश्चिमी चंपारण के रहने वाले उमाशंकर साहनी को 13 सौ जाली रूपये के साथ गिरफ्तार किया है
।