गोपालगंज से नमो नारायण मिश्रा:- गोपालगंज पुलिस ने वाहन जांच के दौरान हवाला के 14 लाख 37 हजार रुपये और पैसा गिनने वाला मशीन बरामद किया है। वही पुलिस ने तीन हवाला कारोबारियों को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह करवारई जादोपुर थाना के बंगरी बायपास के समीप किया है।
बताया जाता है कि जादोपुर पुलिस के द्वारा बंगारी बायपास के समीप सभी वाहनों को नियमित जांच किया जा रहा था। उसी समय एक बाइक पर सवार युवक की तलाशी लिया गया तो उसके पास से 14 लाख 37 हजार रुपये नगद व नोट गिनने वाला मशीन बरामद किया गया। उसके निशानदेही पर 2 ओर लोगो को हिरासत में लिया गया है।गिरफ्तार कारोबारियों में सलमान अली,मेहरबान आलम दोनो गोपालगंज के रहने वाले है। जबकि अनुराग आनंद मोतिहारी जिले का निवासी बताया जाता हैं।
इस मामले में सदर एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि वाहन जांच के दौरान एक व्यक्ति के पास से 14 लाख 37 हजार रुपये बरामद किया गया है।उसके निशानदेही पर 2 अन्य लोगो को गिरफ्तार किया गया है। बरामद रुपये के बारे इन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया है,गिरफ्तार सभी लोगो को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है ।