शिवहर(बिहार):-पिछले दिनों अपराधियों ने बैंक ऑफ बड़ौदा से लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए थे जिसके बाद पुलिस लगातार इस लूट कांड की घटना को अंजाम देने वाले शातिर अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही थी और आखिरकार पुलिस को एक बड़ी सफलता मिल ही गई। पुलिस ने लूटकांड का खुलासा प्रेसवार्ता कर किया है।
बताते चलें की शिवहर के पिपराही थाना क्षेत्र अंतर्गत बैंक ऑफ बड़ौदा अंबा कला ब्रांच में अपराधियों ने लूटकांड को अंजाम दिया था इस मामले में पुलिस ने जिले के टॉप टेन में शामिल कुख्यात अपराधी मुनचुन पासवान समेत सात शागिर्द को गिरफ्तार किया है,।
इस पूरे मामले पर एसपी अनंत कुमार राय ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने लूट के 1लाख 98हज़ार 500 रुपया के साथ घटना में प्रयुक्त चार पिस्टल, 15 कारतूस, 10 मोबाइल, एक चार्जर, एक मोटरसाइकिल, एक हेलमेट बरामद किया गया है और अन्य अपराधियों व पैसा की बरामदगी के लिए छापामारी की जा रही है ।
इन शातिर बदमाशो को जिला पुलिस ने मधुबनी जिला से गिरफ्तार किया है।
आपको बता दें कि पिछले सप्ताह अपराधियों ने बैंक ऑफ बड़ौदा अंबा कला से 26 लाख ₹50 हज़ार लूट कर फरार हो गए थे जिसके बाद इस घटना का खुलासा करना पुलिस के लिए सरदर्द बना हुआ था लेकिन पुलिस ने सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल करते हुए मामले का खुलासा कर दिया और आरोपियों को पकड़कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।