डकैतों का मुखिया को एक साथी के साथ पुलिस ने धर दबोचा

kushmediaadmin
kushmediaadmin
2 Min Read

मधुबनी से कुमार गौरव :- लूटपाट और डकैती की योजना बना रहे दो शातिर अपराधियों को पुलिस ने देवधा थाना क्षेत्र के सिमराढी गांव में धर दबोचा है पकड़े गए अपराधियों के पास से पुलिस ने पिस्टल और जिंदा कारतूस भी बरामद किया है।वहीं इस पूरे मामले की जानकारी एसपी सुशील कुमार ने प्रेसवार्ता के दौरान दिया, उन्होंने बताया की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की अपराधी मोहम्मद जाहिद अली अपने साथियों के साथ डकैती की योजना बनाने के लिए एकत्र हुए है तत्काल जयनगर के SDPO विप्लव कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया और sdpo के नेतृत्व में देवधा थाना पुलिस के पदाधिकारियों द्वारा देवधा थाना क्षेत्र में छापेमारी की गई जहां डकैती की योजना बना रहे मोहम्मद जाहिद अली और उसके साथी मोहम्मद चुन्नू ऊर्फ तवरेज अंसारी को गिरफ्तार किया गया ।गिरफ्तार अपराधी के पास से दो पिस्टल ,23 जिंदा कारतूस,एक मोटरसाइकिल ,2 किलो गांजा और तीन मोबाइल भी बरामद किया गया।बताते चले की मोहम्मद जाहिद अली पर 12 डकैती के मामले दर्ज है और मोहम्मद जाहिद को डकैतों का मुखिया भी कहा जाता है। हालांकि मोहम्मद जाहिद के गिरफ्तार होने पर पुलिस एक बड़ी कामयाबी मन रही है और इसके गिरफ्तारी से डकैती की घटना काम होगी।वहीं इन अपराधियों से कड़ी पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Share this Article