गोपालगंज से नमो नारायण मिश्रा:- गोपालगंज पुलिस ने टॉप टेन में शामिल कुख्यात अपराधी मनीष यादव को गिरफ्तार कर लिया है।वही गिरफ्तार अपराधी उचकागांव थाना क्षेत्र के अमठा भुवन गाँव का निवासी है। मनीष यादव पर कई थानों में लूट ,अपहरण ,डकैती सहित कई संगीन मामला दर्ज है ।
गोपालगंज एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि जिले के टॉप टेन में शामिल कुख्यात अपराधी मनीष यादव कई महीनों से फरार चल रहा था ।जिसके ऊपर लूट के आधा दर्जन कांडों में वांछित था ।जिसे गिरफ्तार किया गया है ।यह बाबू गैंग का मुखिया था।
गिरफ्तार कुख्यात ने पिछले साल थावे थाना क्षेत्र में हुए बाइक लूटकांड में अपनी भूमिका स्वीकार की है इसके अन्य साथी जेल में है। कुख्यात आधा दर्जन कांडों में नामजद था। जिसमे न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। साथ ही गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को पांच हजार रुपये से सम्मानित किया जायेगा।