सहरसा:-बिहार के सहरसा के में अष्ट धातु की मूर्ति चोरी करने वाला चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, मामला बीते 8 मार्च की है ।
सहरसा जिला अन्तर्गत बसनहीँ थानां झेत्र के महुआ टोला वार्ड नं 12 में राम जानकी ठाकुरवाड़ी मंदिर से अज्ञात चोरों ने राधा कृष्ण ,रामजानकी एवं गोपाल जी की अष्ट धातु की मूर्ति चोरी की थी। इस चोरी की घटना को लेकर पुजारी के द्वारा बसनहीँ थानां अध्य्क्ष को संदिग्ध व्यक्ति के बारे में सूचना दी गयी। जिसके आलोक में त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुसंधान शुरू कर दिया गया।
अनुसंधान के क्रम संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया और उससे पूछताछ किया गया तो चोर ने अपना नाम कालिकांत चौधरी बताया जो मधेपुरा जिले के बिहारीगंज थानां अंतर्गत बेलाही वार्ड नं 10 का रहने वाला है।
वहीं एसपी लिपि सिंह ने इस मामले का उद्भेदन प्रेस वार्ता कर बताया कि बसनहीँ थानां अध्य्क्ष अविनाश कुमार के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मामले सफल उद्भेदन किया।
गिरफ्तार व्यक्ति के निशानदेही पर जो मूर्ति चोरी हुई थी उसको बरामद किया है । गिरफ्तारी आरोपी का नाम कालिकांत चौधरी है वह पेशेवर है और पहले भी पूर्णिया में एक मंदिर से दान पेटी तोड़कर पैसे चुराए थे,जिसमें वह जेल जा चुका है ।
वहीं उन्होंने बताया कि नेपाल के इटहरा में भी इनका कनेक्शन है वहां भी कई मामले में जेल गया है।और प्रयाग राज में टीटी बनकर लोगों को ठगने का काम कर रहा था। उसमें भी प्रयाग राज पुलिस ने इसे जेल भेजा था।वहीं उन्होंने कहा कि थानां अध्य्क्ष अविनाश कुमार सराहनीय काम किया है इसके लिए इन्हें पुरस्कृत किया जाएगा।