लूटकांड के चार अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार मोतिहारी से अमित कुमार: — पूर्वी चंपारण जिला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।हरसिद्धि थाना क्षेत्र में विगत 6 अप्रैल को फाइनांस कर्मी से हुए लूटकांड का पुलिस ने 72 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है।पुलिस ने लूट में शामिल चार अपराधियों को एक देशी कट्टा,दो जिंदा कारतूस,चोरी का एक बाइक,लूट का 4500 रुपया और लूट के दौरान इस्तेमाल किए गए अपाची बाइक के साथ गिरफ्तार किया है।लूटकांड का खुलासा करते हुए एसपी कान्तेश कुमार मिश्र ने बताया कि हरसिद्धि थाना क्षेत्र के कोबेया पुल के पास इकट्ठा होने की सूचना मिली थी।सूचना मिलने के बाद अरेराज डीएसपी रंजन कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर छापेमारी की गई।जहां से चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।जिनकी तलाशी लेने पर हथियार और लूट का रुपया बरामद हुआ।पूछताछ में अपराधियों ने दो दिनों पूर्व हुए फाइनांसकर्मी से हुए लूट की घटना में शामिल होने की बात स्वीकार की है। गिरफ्तार अपराधियों सुभाष सहनी,अजय सहनी, नारद सहनी और रंजन सहनी शामिल है।सभी गिरफ्तार अपराधी हरसिद्धि थाना क्षेत्र के रहने वाले है।सभी का अपराधियों का अपराधिक इतिहास है।ये सभी कई लूट,चोरी और डकैती कांडों में फरार चल रहे थे।