बाइक चोरी करने वाले अंतर जिला गिरोह के पांच सदस्यों को पुलिस ने चोरी के बाइक के साथ किया गिरफ्तार

arun raj
arun raj
3 Min Read

मुजफ्फरपुर:- पिछले कुछ महीनों  से टाउन क्षेत्रों में बाइक चोरी की घटना से जहां आम लोग परेशान थे वहीं बाइक चोरी की घटना पुलिस के लिए सिरदर्द बनी हुई थी लगातार बाइक चोरी की घटना की सूचना पुलिस को मिल रही थी जिसे लेकर वरीय पुलिस अधिकारी द्वारा इस तरह की घटना पर लगाम लगाने के लिए एक टीम का गठन किया गया,टीम द्वारा बाइक की चोरी करने वाले गिरोह के खिलाफ अभियान चलाया गया जिसमें टीम को एक बड़ी सफलता मिली ।
टीम द्वारा चलाई जा रही अभियान के तहत  बेला थाना क्षेत्र से पांच  शातिर चोरों को पुलिस ने धर दबोचा है। पकड़े गए इन शातिरों के पास से चोरी किए गए  5 बाइक ,4 मोबाइल फोन बरामद किया गया है।

बताया जाता है की  दूसरे जिले से शातिर बाइक चोर आकर मुजफ्फरपुर जिले में लोकल शातिर से सांठ गांठ करके वारदात को अंजाम दिया करते थे। और फिर दूसरे साथी को बेचकर के निकल जाते थे। चोरी किए गए बाइक को चोरों के द्वारा बेहद कम कीमत पर दूसरे चोर को बेच दिया करते थे और फिर वह बाइक को ठिकाना लगाया करता था। पुलिस ने इस मामले में पांच को पकड़ा है जिसमे दो समस्तीपुर जिले का है जबकि 3 मुजफ्फरपुर जिले के रहने वाले है। सभी एक दूसरे के सहयोग कर चोरी की घटना को अंजाम दिया करते थे। चोरी करने के लिए यह गिरोह पहले बाइक ऑनर की रेकी किया करते थे और फिर उसके जाते ही बाइक की चोरी कर निशाना बनाया करते थे।बाइक को चोरी करने के बाद यह पहले दूसरे साथी को दे देते थे और फिर वह इसे ठिकाना लगाने वाले गिरोह को दे देता था।

मामले में एएसपी टाउन भानु प्रताप सिंह ने बताया अंतर जिला बाइक चोरी करने वाले गिरोह के 5 सदस्य को पकड़ा गया है।इनके पास चोरी की 5 बाइक बरामद किया गया है जो की अलग अलग थाना क्षेत्र के है। बेला थाना क्षेत्र में करवाई करते हुए पकड़े गए तीन शातिर चोर मुजफ्फरपुर के है जबकि दो दूसरे जिले के है यह गिरोह मास्टर चाभी की मदद से बाइक की चोरी करके बेचा करता था और इस दौरान में वह भीड़ भाड़ और अन्य जगहों की रेकी कर टारगेट किया करता था।

Share this Article