पांच अंतरराज्यीय हीरोइन तस्करों को पुलिस ने 235 पुड़िया हीरोइन साथ धर दबोचा

kushmediaadmin
kushmediaadmin
3 Min Read

आरा से राकेश कुमार – बिहार के आरा में पुलिस ने आज दो बड़े मामलों का खुलासा किया है। जहां कोईलवर थाना क्षेत्र कुल्हाड़ियां टोल प्लाजा के पास से अंतरराज्यीय हीरोइन तस्करी के गिरोह में शामिल पांच तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 235 पुड़िया हीरोइन और 370 रुपए नगद के साथ एक फोर व्हीलर गाड़ी को जप्त किया गया है। तस्करों के पास से बरामद हिरोईन की कीमत करीब तीन लाख रुपए की बताई जा रही है। जबकि पुलिस की विशेष टीम ने नगर थाना इलाके में छापेमारी कर हर्ष फायरिंग कर रहे एक बदमाश को भी पकड़ा है। जिसके पास से 1देशी पिस्टल 3 जिंदा कारतूस और 1 मोबाइल फोन को बरामद किया है। हिरोईन तस्करी और हर्ष फायरिंग में गिरफ्तारी के दोनों मामलों का खुलासा भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार यादव ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी है। इस दौरान पुलिस कप्तान प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि पुलिस को पहली सफलता कोईलवर थाना क्षेत्र के कुल्हाड़ियां टोल प्लाजा के पास से मिली है। जहां अंतरराज्यीय हीरोइन तस्कर गिरोह में शामिल पांच लोगों को पकड़ा गया है। जिनके पास से पुलिस ने 235 पुड़िया में बंद 119 ग्राम हिरोईन को जप्त किया गया है। वही इनके पास से 370 रुपया और जिस फोर व्हीलर गाड़ी से तस्करी की जा रही थी उस गाड़ी को भी बरामद कर लिया है। गिरफ्तार तस्करों में नालंदा जिले के राजगीर सिघौरा गांव निवासी धीरज कुमार, शेखपुर सिघौरा गांव निवासी अखिलेश कुमार,करमपुर गांव निवासी अभिजीत सिंह राठौड़ और सिघौरा गांव निवासी अमीश कुमार उर्फ राहुल राज के साथ इसी गांव के अजय सिंह को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए हिरोईन तस्करों से जब पुलिस ने पुछताछ किया तो उन्होंने बताया कि वह हिरोईन की खेप को नगर थाना इलाके के गांगी के पास से करीब 3 लाख रुपए में खरीदे थे और उन्हें राज्य के अलग-अलग जगहों पर अधिक दाम में बेचने का काम करते हैं। जबकि पुलिस को दुसरी महत्वपूर्ण सफलता नगर थाना इलाके के अहिरपुरवा मुहल्ले से मिली है। जहां पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक कार्यक्रम में कुछ हथियारबंद लोगों के द्वारा हर्ष फायरिंग की जा रही है। जिसके आधार पर पुलिस ने उस जगह पर छापेमारी की तो चांदी थाना क्षेत्र के खनगांव गांव निवासी पुष्कर सिंह नामक एक युवक को गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से पुलिस ने 1 देशी कट्टा 3 जिंदा कारतूस और 1 मोबाइल फोन को बरामद किया है। पुलिस फिलहाल पकड़े गए अभियुक्तों का अपराधीक इतिहास खंगालने के साथ इन्हें जेल भेजने की प्रक्रिया में जुटी हुई है।

Share this Article