प•चम्पारण(बेतिया) से अजय शर्मा :- पुलिस को मिली बड़ी सफलता चोरी के आठ बाईक के साथ शातीर मोहित और अमित के साथ ही कुल 10 शातीर बाईक चोरो को पुलिस ने किया गिरफ्तार। इस संबंध मे बेतिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महताब आलम ने नगर थाना मे प्रेस कांफ्रेंस कर बताया की बढते वाहन चोरी की घटना को देखते हुये मोटर साइकिल चोर और चोरी की गई बाईक की बरामदगी के लिये बेतिया पुलिस अधीक्षक द्वारा एक टीम का गठन कर त्वरीत कार्रवाई करते हुए बेतिया के आसपास ईलाको मे छापेमारी करते हुये चोरी के कुल आठ बाईक के साथ कुल दस शातीर बाईक चोरो को गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार चोरो का अपराधिक इतिहास रहा है पहले से इन पर कई मामले भी दर्ज है । वहीं पूछताछ कर सभी आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।