पुलिस ने एक आर्म्स सप्लायर को दो देसी कट्टा और एक दर्जन जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया

arun raj
arun raj
1 Min Read

सीतामढ़ी :- सीतामढ़ी जिले के रुन्नीसैदपुर प्रखंड की महिंदवाड़ा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक आर्म्स सप्लायर को गिरफ्तार कर लिया है। सीतामढ़ी सदर डीएसपी रामकृष्ण कार्यालय कक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी है।

सदर डीएसपी रामकृष्ण ने बताया कि महिंदवाड़ा थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि आर्म्स तस्कर हथियार लेकर आ रहा है इसी दौरान पुलिस ने छापेमारी करते हुए आर्म्स सप्लायर को गिरफ्तार कर लिया उसके पास से दो देसी कट्टा और 12 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं ।

गिरफ्तार अपराधी का नाम तुषारचंद मुकुंद है जो मधुबनी जिले घोघरडीहा गांव का रहने वाला है फिलहाल पकड़े गए अपराधी से कड़ी पूछताछ की जा रही है गिरफ्तार अपराधी मुजफ्फरपुर से सीतामढ़ी की तरफ आ रहा था इसी दौरान महिंदवाड़ा थाना क्षेत्र के कोरलहिया चौक के पास पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है।

TAGGED:
Share this Article