पुलिस ने दस मवेशियों के साथ 6 मवेशी तस्कर को किया गिरफ्तार

kushmediaadmin
kushmediaadmin
2 Min Read


गोपालगंज से नमो नारायण मिश्रा:- इनदिनों सूबे में लगातार मवेशी तस्कर मवेशियों का तस्करी कर रहें है वहीं इन तस्करों पर ही पुलिस लगाम लगाने के लिए लगातार मवेशी तस्करों को पकड़ कर नय्यिक हिरासत में भेजती है लेकिन मवेशी तस्कर मवेशियों की तस्करी करने से वाज नहीं आ रहे है .ताजा मामला गोपालगंज जिला का है जहाँ मवेशी तस्कर मवेशियों को पिकअप वैन से तस्करी के लिए ले जा रहे थे लेकिन पुलिस ने इन मवेशी तस्करों को धर दवोचा है | गोपालगंज पुलिस ने यह कारवाई वाहन चेकिंग के दौरान कुचायकोट थाना क्षेत्र के बघऊच नहर पुल के समीप की है |

इस पुरे मामले का खुलासा कुचायकोट थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी साक्षी राय ने प्रेसवार्ता कर किया है उन्होंने बताया की वाहन चेकिंग के दौरान पिकअप गाड़ी से 10 मवेशियों के साथ 6 मवेशी तस्करों को गिरफ्तार किया है। वहीँ उन्होंने बताया इस ममाले में एक स्कॉर्पियो गाड़ी भी जप्त किया है | गिरफ्तार आरोपियों से कड़ी पूछताछ के उपरांत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है |वहीँ दूसरी तरफ उन्होंने बताया की मवेशी तस्करों से पूछताछ में यह बातें सामने आया की मवेशी तस्कर मवेशी को लेकर सिवान जा रहे थे |

Share this Article