अपराध की योजना बना रहे 5 अपराधी को पुलिस ने पिस्टल के साथ धर दबोचा

kushmediaadmin
kushmediaadmin
1 Min Read

गोपालगंज: -अपराध की योजना बना रहे पांच अपराधियों को पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है पूरा मामला गोपालगंज जिला का है जहां पुलिस ने गिरफ्तार किए गए अपराधियों के पास से एक ऑडी कार ,एक देशी पिस्टल और 05 मोबाईल बरामद किया है ।यह करवाई पुलिस ने कुचायकोट थाना के रामपुर खरेया पड़रही धाम के समीप की है।


इस पूरे मामले पर सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी कुचायकोट और गोपालपुर थाना के बॉर्डर पर पड़रही धाम के बगीचे में अपराध की योजना बना रहे है। एसपी के निर्देश पर कुचायकोट थाना और गोपालपुर थाना के टीम ने छापेमारी कर अपराध की योजना बनाते हुए 5 अपराधियों को रगे हाथ गिरफ्तार किया गया है ।
वहीं उन्होंने गिरफ्तार अपराधी के नाम का भी उल्लेख किया है ।फिरोज आलम,ओम चौबे ,शुभम तिवारी,सत्यम कुमार चौबे और अखिल शुक्ला शामिल है। सभी गिरफ्तार अपराधी गोपालगंज जिले के ही रहने वाले है । गिरफ्तार अपराधी फिरोज आलम का पूर्व में गोपालपुर थाना में आपराधिक मामला दर्ज है ।यह पहले भी जेल जा चुका है।

Share this Article