बाइक चोर गिरोह के 3 सदस्यों को चोरी के 4 बाइक के साथ पुलिस ने धर दबोचा

kushmediaadmin
kushmediaadmin
2 Min Read

गोपालगंज से नमो नारायण मिश्र:- गोपालगंज पुलिस लगातार बाइक चोर पर नकेल कसने के लिए बाइक चोर गिरोह के खिलाफ चेकिंग अभियान चला रही है इसी कड़ी में कुचायकोट पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है चोरी के 4 बाइक के साथ बाइक बाइक चोर गिरोह के 3 लोगों को भी गिरफ्तार किया है यह कार्रवाई कुचायकोट पुलिस के द्वारा थाना क्षेत्र के कई इलाकों में की गई है इस अभियान के तहत बाइक चोरों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

इस पूरे मामले पर गोपालगंज एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि गोपालगंज जिले में हाल के दिनों में बाइक चोर गिरोह के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में पिछले दिनों भी चोरी की आधा दर्जन से ज्यादा बाइक को जब्त किया गया था। जबकि इस गिरोह के कई सदस्यों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।
एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि कुचायकोट पुलिस के द्वारा बाइक चोर गिरोह के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत चोरी की चार बाइक को जब्त किया गया है। इसके साथ ही बाइक चोर गैंग के तीन अपराधियों को भी गिरफ्तार किया गया है। इन अपराधियों के निशानदेही पर इस गैंग के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।
एसपी ने बताया कि बाइक चोर गिरोह में कुचायकोट के रामपुर माधो गांव का दुर्गेश कुमार, यादोपुर का ऋषभ कुमार और मांझागढ़ का सोहेब अली शामिल है। एसपी ने कहा कि इस बाइक चोर गैंग के द्वारा बाइक की चोरी कर उसे कम कीमत में दूसरे जिले में बेची जाती थी। बहरहाल पुलिस ने इस चोर गैंग का पर्दाफाश कर लिया है। और चोरी की गई अन्य बाइक की बरामदगी को लेकर छापामारी अभियान चलाई जा रही है।

Share this Article