पटना सिटी से अरुण कुमार:- पटना के चौक थाना के चौक शिकारपुर ओवरब्रिज पुल पर शुक्रवार को उचक्कों ने एक व्यापारी से एक लाख ₹20000 उड़ा लिये। पीड़ित व्यापारी ने घटना के बाद इसकी शिकायत पटना के चौक थाने में किया है।
व्यापारी से उचक्कों ने बैग में रखे गए रुपए को ऑटो गैंग ने निकाल लिया। इस पर व्यापारी सुजीत कुमार ने बताया कि मूल रूप से नवादा जिले का रहने वाले हैं। उनका नवादा में कॉस्मेटिक का दुकान है। शुक्रवार को वह नवादा से बस से चलकर पटना पहुंचे थे। पटना महादेव स्थान NH30 पर बस से उतरने के बाद वे एक ऑटो पर बैठे, जिस पर चार लोग पूर्व से सवार थे। उन्होंने बताया कि जब बाईपास में वह ऑटो पर बैठे तो ऑटो में चार लोग पहले से बैठे हुए थे ।
बाईपास से ऑटो वाले चौक शिकारपुर ओवर ब्रिज पुल पर उन्हें ऑटो से नीचे उतार दिया। उन्होंने देखा कि उनके बैग में रखा गया रुपया गायब है। इस बीच ऑटो लेकर ड्राइवर वहां से फरार हो गया। उन्होंने आशंका जताई है कि ऑटो में सवार चार उचक्को ने उनके बैग में रखे गए रुपए को उड़ा लिया है। घटना के बाद पीड़ित व्यापारी सुजीत कुमार ने इसकी शिकायत पटना सिटी के चौक थाने में की है।चौक थाना पुलिस और बाईपास थाना की पुलिस व्यापारी को लेकर 2 घंटे इधर-उधर घूमते रहे ۔दो थानों के बीच व्यापारी का मामला फंसा हुआ था व्यापारी मामला दर्ज कराने के लिए दोनों थानों में भटक रहा था ।