पटना सिटी से अरुण कुमार:- राजधानी की सड़कों पर चलने वाले हो जाएं सावधान नहीं तो आपकी मोबाइल रुपए सहित अन्य कीमती सामान उचक्के लेकर हो जाएंगे फरार, क्योंकि इन दिनों राजधानी के सड़कों समेत अन्य सड़कों पर भी बाइक पर सवार होकर नकाबपोश उचक्के घटना को अंजाम देकर हो जा रहे है फरार।
इस तरह के उचक्के का आतंक लगातार जारी है ताजा मामला पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र के गुरु गोबिंद सिंह पथ के स्लम एरिया मोड़ के पास का है जहां चौक शिकारपुर के समीप की रहने वाली छात्रा के साथ दिनदहाड़े नकाब पोश बाइक सवार दो उचक्कों ने रुपए से भरा पर्स झपट्टा मारकर फरार हो गए! हालाकि की छात्रा ने उचक्के के विरोध में शोर मचाई पर बाइक सवार उचक्का फरार हो गया।
वही पीड़ित छात्रा ने इसकी शिकायत चौक थाने में कर दी है जहां पुलिस ने छात्रा के शिकायत पर उचक्कों के खिलाफ मामला दर्ज कर घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज से उचक्के की पहचान करने में जुट गई है! वही पीड़ित छात्रा लवली ने बताया की घर से अठारह हज़ार पांच सौ रुपए पर्स में रख कर बैंक ऑफ बड़ौदा में जमा कराने जा रही थी की पीछे से हैमलेट ,दूसरा मास्क पहने बाइक सवार दो उचक्के पीछे से आकर पर्स छीन कर फरार हो गए जिससे लवली का हजारों रुपया का चूना लग गया ।