बाइक चोरी की घटना से पटनावासी है परेशान,कैसे मिलेगा इस समस्या से पटनावासियों को निजात

arun raj
arun raj
2 Min Read

पटना:- पटना सिटी अनुमंडल में लगातार बाइक चोरी , हत्या लूट जैसे संगीन वारदात अपराधी लगातार अंजाम दे रहे हैं लेकिन पुलिस प्रशासन के हाथ खाली है। बात कर ली जाए बाइक चोरी की तो अनगिनत बाइक की चोरी पटना सिटी अनुमंडल में हो चुकी है । वहीं हत्या का दौर भी जारी है मानों अपराधियों को पुलिस प्रशासन का डर भय ही नहीं है।
हालांकि घटना घटित होने के बाद पुलिस एक्शन मोड में आती है और अपराधियों को पकड़कर न्यायिक हिरासत में भेजती है फिर भी अपराधिक घटनाएं कम होने का नाम नहीं है।
वहीं चोरी की घटना की बात कर ली जाए तो चोरी की घटना भी लगातार हो रही है 9 सितंबर की सुबह एक बार फिर से बाइक चोरी करने वाले गिरोह के सदस्य ने घर के आगे लगे स्कूटी की चोरी कर चलते बने ।इस घटना के बाद पीड़ित स्कूटी मालिक ने थाना में लिखित आवेदन दिया है। हालांकि स्कूटी चोरी की पूरी वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
यह पूरा मामला पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र के जंगली प्रसाद लेन नाला पर की है।
बताते चले कि इन दिनों चौक थाना क्षेत्र में बाइक चोर गिरोह काफी सक्रिय है पलक झपकते ही बाइक की चोरी कर चलते बनते हैं सितंबर माह में चोरों ने लगभग तीन बाइक को चुरा ले भागे लेकिन पुलिस के हाथ न बाइक चोर आए ना ही चोरी हुआ बाइक को पुलिस ने बरामद किया है ।
ऐसे में बाइक मालिक  और आम लोग अब काफी परेशान दिखाई दे रहे की किस तरह से अपने जान माल की सुरक्षा करेंगे। वहीं बाइक चोरी के मामले में पुलिस कुछ भी बोलने से परहेज करती है।
ऐसे में देखना होगा कि पटना सिटी वासियों को पटना पुलिस बाइक चोरी और अपराधिक घटनाओं से किस  तरह से ने निजात दिलाती है।

Share this Article