दानापुर से पशुपति नाथ शर्मा:- सिपाही भर्ती परीक्षा में धांधली करवाने वाले गिरोह काफी सक्रिय है लेकिन पटना पुलिस ने इस गैंग गिरोह के सदस्यों को धर दबोचा है ,यह पूरी कारवाई दानापुर थाना पुलिस द्वारा किया गया है।
बताते चलें कि पुलिस ने सिपाही भर्ती परीक्षा में डिवाइस के माध्यम से परीक्षा केंद्र पर सेटिंग करने में शामिल दो युवकों को अलग अलग जगह से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवकों से पुलिस ने कड़ी पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
इसके पहले बीएस कॉलेज छात्रावास के कमरा नंबर दो से सिगोड़ी के दोखरा निवासी रंधीर कुमार को गिरफ्तार किया कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया था।
यह पूरे मामले की जानकारी दानापुर थानाध्यक्ष सम्राट दिपक ने बताया कि छात्रावास से गिरफ्तार रंधीर के पास से पुलिस ने कमरे में रखे मैट्रिक व इंटर के कुछ उम्मीदवार का मूल प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, ड्राईविंग लाइसेंस, उम्मीदवारो के प्रवेश पत्र, इलेक्ट्रानिक डिवाइस, सिम कार्ड, ब्लैंक चेक आदि सामान जब्त किया था। इसके बाद पुलिस अनुसंधान करते हुए आरोपित रंधीर का एक और सहयोगी बिहटा निवासी अभिमन्यु को गोलापर से धर दबोचा है । वहीं इस गिरोह में शामिल दुल्हीन बाजार निवासी रमेश कुमार उर्फ अनुराग को उसके घर से व आनंदपुर बिहटा निवासी से दिपक कुमार उर्फ अजय कुमार को मनेर इलाके से गिरफ्तार किया गया है।
दीपक कुमार उर्फ अजय एसएसबी का जवान है और वह छुट्टी लेकर आया था और बिहार पुलिस भर्ती परीक्षा में सेटिंग का काम कर रहा था ।