पटना :- तख्त श्री हरिमन्दिर जी पटना साहिब में साहिब श्री गुंरु गोबिन्द सिंह जी का प्रकाश पर्व 15 से 17 जनवरी तक मनाया जा रहा है जिसकी तैयारियां प्रबन्धक कमेटी द्वारा पूरे जोर शोर से की जा रही हैं। तैयारियों का जायजा लेने के लिए पटना जिला अधिकारी एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा प्रबन्धक कमेटी के साथ एक मीटिंग ली गई जिसमें प्रबन्धक कमेटी के अध्यक्ष जगजोत सिंह सोही, उपाध्यक्ष गुरविन्दर सिंह, सचिव हरबंस सिंह, सुपरीटेेंडेट दलजीत सिंह ने भाग लेते हुए प्रशासन को तैयारियों से अवगत करवाया।
मीटिंग के बाद मीडीया को जानकारी देते हुए अध्यक्ष जगजोत सिंह सोही ने बताया कि प्रशासन को जानकारी दी गई है कि लाखों की गिनती में श्रधालु देश विदेश ेस प्रकाश पर्व में भाग लेने के लिए आने वाले हैं ऐसे में प्रशासन से मांग की गई है कि पटना साहिब भवन, पी के साहु सामुदायिक भवन, कंगन घाट सहित अन्य सरकारी स्कूलों को संगत की रिहाईश के लिए दिया जाये ताकि प्रबन्धक कमेटी उनमें बिस्तर व अन्य सुविधाओं के साथ संगत को ठहरा सके।
इसके साथ ही तख्त साहिब के आस पास की सड़कों का रख रखाव एवं सफाई के साथ साथ सड़केां पर लाईट का प्रबन्ध करवाने की मांग रखी गई। संगत को हवाई अड्डे, रेलवे स्टेशन से लाने लेजाने एवं राजगीर दर्शनों के लिए भी सरकार से बसों की मांग की गई है। तख्त साहिब व अन्य स्थान जहां पर रिहाईश बनाई जायेगी वहां पर मैडीकल कैम्प जिसमें प्रख्यात डाक्टर्स की टीम भेजने की मांग रखी गई। सुरक्षा के पुख्ता प्रबन्ध के लिए पुलिस प्रशासन से अपील की गई है। जिला अधिकारी व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन प्रबन्धक कमेटी को दिया है।