प्रखंड मुख्यालय में पंचायत समिति की हुई बैठक

kushmediaadmin
kushmediaadmin
2 Min Read

डोभी- शुक्रवार के दिन डोभी प्रखंड के प्रखंड मुख्यालय के सभाकक्ष में पंचायत समिति सदस्यों की एक दिवसीय बैठक काफी हंगामेदार रही। हंगामे का मुख्य कारण प्रखंड के अधिकारियों के समय पर उपस्थित नहीं होने पर हुई है। लगभग ढाई घंटे बाद बैठक का विरोध के बाद शुरू की गई बैठक। पंचायत समिति की इस बैठक में शुक्रवार के दिन शिक्षा, स्वास्थ्य, आंगनबाड़ी, भूमि से संबंधित अन्य मामले मुद्दे छाए रहे।
सर्वप्रथम स्वास्थ्य से संबंधित मुद्दे आए जिसमें नावाडीह पंचायत के पंचायत समिति सदस्य सुरेश कुमार ने नावाडीह पंचायत में आशा का चयन प्रक्रिया में अनियमितता एवं जन्म प्रमाण पत्र निर्गत करने में रुपए की उगाही को लेकर मुद्दा बना रहा।
इसके बाद शिक्षा से संबंधित मामले में मुखिया लक्ष्मी लाल उर्फ लल्लू प्रसाद ने अपने पंचायत के औरवादोहर उच्च विद्यालय में शिक्षकों की कमी पर चिंता जताई और शिक्षकों की आपूर्ति जल्द करने का प्रोसिडिंग में लिखवाया गया।

नीमा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि इंद्रदेव यादव ने पंचायत में भुरकुंडा, सीता चक, घिरसिंडी कला में अर्धनिर्मित भवन को लेकर पूर्ण निर्मित करने की मांग सदन में रखा ।

प्राथमिक विद्यालय मणिपर शिक्षकों की अनुपस्थिति पर बजौरा मुखिया भुई लाल यादव ने कार्रवाई की मांग की ।

करमौनी में शिव मंदिर के समीप तालाब की सफाई को लेकर पंचायत समिति सदस्य सुरेश कुमार ने सदन में अपनी बातों को रखा। वही कुशा बीजा पंचायत के जय रामपुर एवं पट्टी पंचायत के वनवारा में आंगनबाड़ी सेविका की नियुक्ति एवं भवन निर्माण की बात उठाई ।
घोड़ा घाट पंचायत के पंचायत समिति सदस्य गुड्डू यादव ने प्रखंड के अधिकारियों की उपस्थिति पर भड़के और विकास कार्य में 40 से 45% कमीशन को लेकर काफी देर तक हंगामा करते रहे।
मौके पर प्रखंड प्रमुख सुनीता देवी, प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीव कुमार झा, बीपीआरओ अमितेश कुमार, सीओ राजेश कुमार सिन्हा, शिक्षा पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार, जेएसएस रजनीश, सीडीपीओ अर्चना दत्ता, बीसीओ डायमंड सहित प्रखंड क्षेत्र के पंचायत समिति सदस्य मुखिया एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।


डोभी से प्रदीप भारद्वाज की रिपोर्ट

Share this Article