पटना सिटी से अरुण कुमार:- राजधानी समेत पूरे प्रदेश में अपराधियों का कहर लगातार जारी है हत्या और लूट जैसी संगीन अपराध को अपराधी बेखौफ होकर अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं, ताजा मामला पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र का है जहां अपराधियों ने शुक्रवार की देर रात मकान मालिक को पिस्टल के नोक पर बंधक बनाकर नगद रुपए समेत जेवरात लूट फरार हो गए।
इस घटना के बाद पीड़ित व्यक्ति ने चौक थाना में लूट का मामला दर्ज कराया है जिसके बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है और आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर डकैतों की पहचान करने में जुट गई है।
इस पूरे मामले पर चौक थाना अध्यक्ष गौरी शंकर गुप्ता ने बताया कि शिव बालक सिंह के घर में चार की संख्या में आए अपराधियों ने मकान मालिक शिव बालक सिंह को बंधक बनाकर नगद रुपए समेत सोना चांदी के समान को चोरों ने लेकर भाग गए है । वहीं उन्होंने कहा कि सभी बिंदुओं पर जांच कर आगे की कारवाई की जा रही है।
यह पूरा मामला पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र के लाल इमली इलाके के गौरैया स्थान का ।जहां रात के सन्नाटे में चार की संख्या में आए नकाबपोश लुटेरों ने सोए हुए शिव बालक सिंह नामक के व्यक्ति के घर में घुस कर हथियार के नोक पर रस्सी से हाथ पैर बांध कर बंधक बनाया। साथ ही आलमीरा से 5 लाख रुपए नकद और 35 लाख रुपए के गहने व कीमती सामान की लूट की घटना को अंजाम देकर अपराधी बेखौफ होकर भाग खड़े हुए।
अब देखना होगा कि पटना पुलिस इस लूट की घटना को कब तक सुलझा पाएगा और पीड़ित व्यक्ति को न्याय मिल पाएगा।