गोपालगंज से नामो नारायण मिश्रा:- एक बार फिर से तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है जहां अनियंत्रित ट्रक के चपेट में आने से एक युवक की मौत मौके वारदात पर ही हो गई जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप घायल हो गया, जिसे आनन फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है। यह पूरी घटना गोपालगंज जिला केनगर थाना के कोंहवा मोड़ के समीप की है।
वहीं मृतक की पहचाना ओमप्रकाश यादव के रूप में किया गया है जी कुचायकोट थाना के हेम बरदाहा निवासी सुदामा यादव का पुत्र बताया जाता है। जबकि घायल युवक का पहचान जादोपुर थाना क्षेत्र के धरमपुर निवासी रामचंद्र यादव के पुत्र मुन्ना यादव के रूप में हुई है।
बताया जाता है कि ओम प्रकाश यादव बुधवार की शाम अपने दोस्त मुन्ना यादव के साथ गोपालगंज से अपने घर हेम बरदाहा जा रहा था। इसी दौरान कोंहवा मोड़ के समीप एनएच 27 पर एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने दोनो को कुचल दिया। जिससे ओमप्रकाश यादव की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक के पीछे बैठा उसका दोस्त मुन्ना यादव गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने एन एच 27 पर जामकर हंगामा व आगजनी करने लगे। जिससे घंटों एन एच27 पर आवागमन बाधित रहा।
इस घटना के सूचना पर मौके पर पहुंचे सदर एसडीपीओ प्रांजल कुमार और नगर थाना पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझा कर मामला शांत कराया। जिससे आवागमन चालू हो गया है। नगर थाना पुलिस शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज कर मामले की जांच में जुट गई है।
इस मामले में सदर एसडीपीओ प्रांजल कुमार ने बताया कि नगर थाना के कोंहवा मोड़ के समीप एक सड़क दुर्घटना में एक व्यकि की मौत और एक व्यक्ति घायल हो गया है।घायल का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।आक्रोशित लोगों ने मुआवजा को लेकर एन एच27 को कुछ देर तक जाम किया था।जिससे समझा बूझकर लोगो को शांत कराया गया है। पुलिस दुर्घटना के मामले में कांड दर्ज कर पीड़ित परिवार के लिए जो भी सहायता होगा ।उसे मदद किया जाएगा।