पटना:- जन संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष सह पूर्व पार्षद प्रदीप मेहता ,मोर्चा के महासचिव उमेश पंडित, मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष देवरत्न प्रसाद और उपाध्यक्ष सलमान अख्तर एवं प्रवक्ता डॉ• इकबाल अहमद ने संयुक्त बयान जारी कर बिहार सरकार से मांग किया है कि सैदपुर पहाड़ी नाला आरफाबाद के पास4 फरवरी को सोनू उर्फ साजिद नाम का व्यक्ति नहर के किनारे लघुशंका करने के दौरान नहर में संध्या 7:00 बजे के आसपास में गिर गया ,स्थानीय नागरिकों द्वारा बास भी पकराने का प्रयास किया गया, लेकिन कीचड़ में इतना धस गया था कि कीचड़ के दलदल में फंस गया रात्रि में ही निगम का जेसीबी आकर खोजने का प्रयास किया गया लेकिन डेड बॉडी नहीं मिला ,आज लगभग 36 घंटा के बाद दोपहर के उस व्यक्ति का शव घटना स्थल से 500 फीट पूरब मिला है
इस संदर्भ में श्री मेहता ने कहां है कि आज से 5 माह पूर्व 23 सितंबर को माननीय मुख्यमंत्री एवं माननीय उपमुख्यमंत्री जी ने 259 करोड़ के सैदपुर -पहाड़ी नाला को पाटकर सड़क बनाने के योजना का शिलान्यास सैदपुर के पास किए थे और 24 माह में निर्माण का कार्य पूरा करने का समय सीमा निर्धारण किया गया था और निर्माण कार्य करने के लिए हुडको को जवाबदेही दिया गया था और आज पांच माह बीत गया लेकिन अभी तक इस इस दिशा में अभी तक कोई भी प्रगति नहीं हुआ और यह नाला जो मौत के नाला के नाम से जाना जाता है पांच माह में 6 व्यक्तियों को गिरकर मृत्यु हो चुका है इसके बाद भी हुडको के पदाधिकारी पर कान में जू नहीं रेंग रहा है।जन संघर्ष मोर्चा सरकार से मांग करता है कि जो व्यक्ति का मृत्यु हुआ है उसके आश्रितों को 10 लाख का मुआवजा दिया जाए, चुकी हुडको के कार्य संवेदनहीनता के कारण नाला में गिरकर व्यक्तियों का मृत्यु हो रहा है मुझे जानकारी मिला है कि हुडको द्वारा पहाड़ी पर से अभी कार्य करने की योजना बना रहा है मोर्चा नगर विकास एवं पथ निर्माण विभाग से मांग करता है कि कार्य प्रारंभ सैदपुर से किया जाए चुकि सैदपुर से जीरो लेवल ढाल लेकर पहाड़ी तक कार्य जल्द से जल्द प्रारंभ किया जाए नहीं तो जन संघर्ष मोर्चा इसके खिलाफ बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य जाएगी।