मोतीहारी–अनंत चतुर्दशी को लेकर पूर्वी चंपारण जिला गेरुआ रंग में दिखाई दे रहा है, चारो तरफ भगवान शिव के जयकारा गूंज रहा है डाक बम और कांवरियां बम का जत्था शिवहर जिला के बेलवाघाट से जलबोझी कर अरेराज के बाबा सोमेश्वर धाम के लिए निकल पड़ा। लगभग 5 लाख से अधिक कांवरियां और डाकबम पूर्वी चंपारण जिला के अरेराज स्थित सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए पहुंच रहे है ।
वहीं जिला प्रशासन के तरफ से बेलवाघाट से अरेराज तक जगह-जगह पर अस्थायी नियंत्रण कक्ष बनाकर दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। साथ ही कांवरियों और डाकबम की सुविधा के लिए पूरे कांवरिया पथ में स्थानीय लोगों द्वारा जगह-जगह शिविर बनाया गया है और लोग कांवरियों के साथ डाकबम के सेवा में लगे रहे।
अनंत चतुर्दशी के मौके पर बिहार के विभिन्न जिलों के श्रद्धालुओं के अलावा उत्तरप्रदेश और पश्चिम बंगाल के साथ पड़ोसी देश नेपाल के शिवभक्त अरेराज स्थित पंचमुखी सोमेश्वरनाथ महादेव को जलाभिषेक करने के लिए आते हैं।जलाभिषेक को निकले शिवभक्त काफी उत्साहित दिखे ।