पटना सिटी से अरुण कुमार:- राजधानी पटना में हत्या लूट डकैती जैसी संगीन अपराध को अपराधी खुलेआम अंजाम देकर फरार हो रहे है अपराध की घटना कम होने का नाम नहीं है लगातार हत्या की घटना से आम लोगों में दहशत का माहौल कायम है।
इसी कड़ी में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर फिर से राजधानी पटना में अपराधियों का तांडव देखने को मिला है पूरा मामला सुलतानगंज थाना क्षेत्र के पत्थर के मस्जिद के पास का है जहा बेखौफ अपराधियों ने एक युवक को गोली दाग कर मौके वारदात से फरार हो गए । घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके वारदात पर पहुंचकर पूरे मामले की तहकीकात में जुट गई है । और युवक को इलाज के लिए एनएमसीएच लाया गया था लेकिन युवक का इलाज के दौरान दम तोड दिया ।
वहीं मृत युवक की पहचान खाजेकला थाना क्षेत्र के सुई के मस्जिद के रहने वाले 22 रागी ऊर्फ बिट्टू के रूप में किया गया है।
यह पूरी घटना स्वतंत्रता दिवस की देर शाम की है।
इस पूरे घटनाक्रम पर सिटी एएसपी शरथ आरएस ने बताया की हत्या की सूचना के बाद पुलिस टीम पहुंची हैं और FSL टीम को भी बुलाया गया हैं। आसपास में लगे CCTV कैमरे की भी जांच की जा रही हैं। हत्या का कारण अबतक स्पष्ट नहीं हो सका हैं। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही हैं।
आपको बताते चले की दो दिन पूर्व भी पटना सिटी अनुमंडल के आलमगंज थाना क्षेत्र में अपराधियों ने बीजेपी नेता को अपराधियों ने गोलीमार हत्या कर फरार हो गए थे।