लोकसभा चुनाव को लेकर पदाधिकारी ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण दिया आवश्यक दिशा निर्देश

arun raj
arun raj
2 Min Read

वैशाली :- आगामी लोकसभा चुनाव के मद्दे नजर पदाधिकारी द्वारा प्रखंड क्षेत्र के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया जा रहा है। इस कड़ी में आज सहायक निर्वाची
पदाधिकारी सह डीसीएलआर मेघा कश्यप एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी आनंद प्रकाश ने प्रखंड कर्मियों के साथ प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मध्य एवं उच्च विद्यालयों पर बने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।
मालूम हो कि लोकसभा चुनाव संपन्न करने के लिए प्रखंड क्षेत्र में कुल 121 बूथ बनाए गए हैं। जिसमें 53 बूथ अति संवेदनशील हैं।
वहीं बुथो पर मूलभूत सुविधाओं जैसे पानी, बिजली, शौचालय आदि सुविधाओं का भी निरीक्षण किया गया।जहां कमी है उसे शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया गया।वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी ने खासकर महिलाओं को मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए ऑनलाइन करने या अपने नजदीकी बीएलओ से संपर्क कर आवेदन भरने की बात कही।
मतदान प्रतिशत बढ़ाने का आह्वान किया ताकी ज्यादा से ज्यादा मतदान का प्रयोग हो सके ,प्रखंड क्षेत्र के सभी बुथो को 13 सेक्टर में विभाजित किया गया है तथा 13 सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं जो सभी  बुथो पर जाकर निरंतर सभी सुविधाओं का आकलन कर रहे हैं।
सहायक निर्वाची पदाधिकारी मेघा कश्यप ने बताया कि सभी संवेदनशील बूथो पर पारामिलिट्री के जवान को तैनात किया जाएगा।वही ऐसे अन्य बुथो पर भी अर्धसैनिक बलों की तैनाती की जाएगी ताकि असमाजिक तत्व कोई बाधा उत्पन्न नहीं करें।
प्रखंड क्षेत्र के बैकुंठपुर , कर्णपुरा, राजा पाकर उच्च विद्यालय में अर्ध सैनिक बलों के रहने की व्यवस्था की गई है।वहीं चुनाव प्रचार के लिए आने वाले नेताओं के लिए उच्च विद्यालय राजा पाकर एवं कर्णपुरा हाई स्कूल के खेल मैदान को हेलीपैड के लिए जिला में रिपोर्ट किया गया है।पिछले चुनाव में भी इन्हीं दो जगह पर हेलीपैड बनाए गए थे।भलुई कॉलेज में डिस्पैच सेंटर होने के कारण वहां हेलीपैड नहीं बनाए जाएंगे।

Share this Article