जहरीली शराब कांड में संलिप्त किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा: रत्नेश सदा

arun raj
arun raj
2 Min Read


पटना :- गुरुवार को जनता दल (यू0) प्रदेश कार्यालय, पटना में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में बिहार सरकार की माननीय परिवहन मंत्री श्रीमती शीला मंडल एवं माननीय मद्य निषेध मंत्री श्री रत्नेश सदा ने प्रदेश के विभिन्न जिलों से पहुंचे आमजनों की समस्याओं को सुनकर उनके त्वरित निष्पादन हेतु आवश्यक पहल की। इस मौके पर प्रो0 नवीन आर्य चंद्रवंशी एवं प्रदेश महासचिव श्री विनोद सिंह मौजूद रहे।

 इस मौके पर  मंत्री श्रीमती शीला मंडल ने केन्द्रीय मंत्री श्री गिरिराज सिंह के हिन्दू स्वाभिमान यात्रा पर कहा कि लोकतंत्र में सभी को निजी यात्रा निकालने या कार्यक्रम करने का अधिकार है परंतु उनकी इस यात्रा से एनडीए गठबंधन और हमारी पार्टी का कोई लेनादेना नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार प्रदेश की 14 करोड़ जनता को अपना परिवार मानते हैं, और वर्ष 2005 के बाद बिहार में अमन-चैन और आपसी भाईचारा का माहौल कायम हुआ है। हमारे नेता समाज के सभी जाति-धर्म की चिंता करते हैं। श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में काम करना हमारे लिए सौभाग्य की बात है।

मंत्री श्री रत्नेश सदा ने सिवान और सारण में जहरीली शराब कांड की घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जांच के लिए सरकार द्वारा एसआईटी का गठन किया गया है और हम माननीय मुख्यमंत्री से मिलकर दोषियों के खिलाफ सीसीए कानून के तहत कार्रवाई की मांग करेंगे। साथ ही लापरवाही बरतने पर स्थानीय थाना प्रभारी और चैकीदार को निलंबित कर विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। श्री रत्नेश सदा ने कहा कि मद्य निषेध के पदाधिकारी घटना स्थल पर कैम्प कर मामले की जानकारी जुटा रहे हैं और जो लोग अस्पताल में भर्ती हैं उनके बेहतर इलाज हेतु तमाम उपाय किए गए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि मुसीबत की घड़ी में राज्य सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है।

Share this Article