नव विवाहित महिलाओं ने गणगौर महोत्सव पर धूमधाम से की पूजा अर्चना

kushmediaadmin
kushmediaadmin
2 Min Read


पटना सिटी से अरुण कुमार: _गोर ए गणगौर माता खोल किबारी , मां गोरा थाना पुजु हु, हाथ जोड़ थारे स मांगूं हु, ईश्वर जी को बागो पहन जैसे अनेक गीतों के द्वारा आज गणगौर महोत्सव संपन्न हुआ।
राजस्थान की सबसे बड़ी संस्कृति पर्व गणगोर महोत्सव आज धूमधाम से संपन्न हुआ पटना सिटी के विभिन्न स्थानों पर नवविवाहिता महिलाएं राजस्थानी चुनरी ओढ़े हाथों में मेहंदी लगाए महिलाओं ने आज गणगोर माता की पूजा की जैसा की विधित हो होली के दिन से यह पूजा प्रारंभ होती है, जो 16 दिनों तक चलती है इस पूजा में इशर गौरा कानीराम मालन और सोचा की पूजा होती है जो शिव और पार्वती के रूप में पूजे जाते हैं।
गणगोर माता को आज महिलाओं ने रोली मोली अक्षत दुबी मेहंदी काजल ज्वारा हलवा पूरी चढ़ाकर घर परिवार राष्ट्र की शांति के लिए पूजा अर्चना किया आज श्री रानी सती दादी मंदिर श्री श्याम मंदिर के अलावा पटना सिटी के विभिन्न घरों में गणगौर महोत्सव धूमधाम से मनाया गया ।

संध्या में गणगोर माता को गंगा में विसर्जित किया गया इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री रानी सती दादी जी न्यास ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रभात भरतिया राजेश चौधरी श्री श्याम मंदिर सेवा ट्रस्ट के दिलीप डीडवानिया राहुल अग्रवाल मारवाड़ी सेवा समिति के अध्यक्ष संजीव देवड़ा राजकुमार गोयनका सक्रिय थे

Share this Article