देश के विभाजन के लिए नेहरू-जिन्ना जिम्मेवार : मंत्री डा0 प्रेम

arun raj
arun raj
1 Min Read

नवादा :-तिरंगा यात्रा के बाद नगर भवन में विभाजन विभिषका पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।जहां  सूबे के वन, पर्यावरण एवं सहकारिता मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री डा. प्रेम कुमार ने कहा कि आज के ही देश का बंटवारा हुआ था। तब दो लोग प्रधानमंत्री बनना चाहते थे। जिसके वजह से देश का बंटवारा हुआ। इसके लिए पंडित जवाहर लाल नेहरू और लियाकत अली खां जिन्ना है।

यह दिन काला अध्याय के रूप में है। देश के बंटवारे से काफी नुकसान हुआ।,उन्होंने कहा कि बांग्लादेश और पश्चिमी पाकिस्तान में हिंदुओं पर हमले हो रहे हैं। मंत्री ने कहा कि आज भी कई विघटनकारी शक्तियां देश को कमजोर करने में लगी हुई है। ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरुरत है। वर्तमान पीढ़ी और भावी पीढ़ी को कार्यक्रम के माध्यम से सचेत रहने की अपील की है ।

विभाजन की विभीषिका खौफनाक मंजर : विवेक
कुछ दिनों का कालखंड था, जब बैठे-बैठे जिन्ना ने इस देश को दो खंड में तोड़ दिया। परिणाम स्वरूप लाखों व्यक्ति की जान चली गई। पाकिस्तान से लाखों यात्री ट्रेन में मरकर आते थे। यह विभीषका कभी भूलने वाला नहीं है। इस कालखंड को कभी नहीं भूलना चाहिए।

Share this Article