पटना:- मुंगेर से एनडीए प्रत्याशी व जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ललन सिंह के नामांकन के बाद जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री राजीव रंजन ने उनकी जीत को तय बताया। उन्होंने कहा कि मुंगेर में एनडीए की आंधी चल रही है। मुंगेर के लोगों से बात-चीत के बाद यह पूरी तरह स्पष्ट है कि जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ललन सिंह जी अपार बहुमत से जीतने वाले हैं। लोगों का उत्साह यह साफ़ बता रहा है कि इस बार ललन सिंह जी जीत के पिछले सारे रिकॉर्ड ध्वस्त करने वाले हैं। जनता के रुख से यह साफ़ है कि यहां विपक्षी दलों का कोई दांव चलने वाला नहीं है। मुंगेर की जनता पूरे जोश के साथ एनडीए प्रत्याशी के साथ खड़ी है।
उन्होंने कहा कि मुंगेर में एनडीए खेमा जहां पूरी तरह एकजुट है वहीं विपक्षी कुनबा पूरी तरह से बिखरा हुआ है। उनके बयानों को देखें तो उनकी हताशा साफ़ नजर आती है। वास्तव में यहां विपक्ष सिर्फ चुनाव लड़ने की रस्म अदायगी भर कर रहा है।
जदयू प्रवक्ता ने कहा कि मुंगेर के लोग भूले नहीं है कि लालू-राबड़ी राज में उनके क्षेत्र में कैसा भय का माहौल था। प्राचीन धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों के लिए प्रसिद्ध मुंगेर को राजद के कुशासन ने अपराधियों का अड्डा बना दिया था। उस समय शाम ढलने के बाद लोग घरों से निकलते तक नहीं थे। तब लोगों को शिक्षा-स्वास्थ्य तो दूर बिजली, सड़क, पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं भी नहीं मिलती थीं। लेकिन नीतीश सरकार ने आते ही अपराधियों पर अंकुश कसा और आज मुंगेर के हर कोने में मूलभूत सुविधाओं का जाल बिछ चुका है। जनता जानती है कि यह नीतीश सरकार ही है जिसने मुंगेर की सांस्कृतिक व अध्यात्मिक पहचान को फिर से बहाल किया है।