गोपालगंज से नमो नारायण मिश्रा:- लोकसभा चुनाव के मध्य नजर एनडीए के नेताओं द्वारा आज जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया। यह आयोजन शहर के एक निजी मैरेज हॉल में किया गया जहां भाजपा, जदयू,हम, लोजपा रामविलास के नेताओ के अलावा बिहार सरकार के कई मंत्री समेत मंगल पांडेय, जनक राम, सुनील कुमार शामिल हुए। इस दौरान कार्यक्रम में शामिल नेताओं ने एनडीए प्रत्याशी डॉ. आलोक कुमार सुमन को भारी मतों से जीता कर एक बार फिर सदन में भेजने की बात कही। इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए मंत्री मंगल पाण्डेय ने कहा की जनता जब एनडीए के प्रत्याशी को वोट देगी तो इस देश में एक ईमानदार सरकार बनेगी।
वही दूसरा किसी और को वोट देगी तो उसका इतिहास ही भ्रष्टाचार, जेल जानें, सीबीआई या ईडी के केस के रहा है।जो देश को लूटने का काम किया है साथ ही उन्होंने कहा की एनडीए के बैठक में जिस तरह का उत्साह गठबंधन के सारे दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच है। उससे यह साफ संदेश है कि 2019 के लोक सभा चुनाव में जो परिणाम आया था। उससे कही अधिक मतों से 2024 के लोक सभा चुनाव के अंदर एनडीए के प्रत्याशी डॉ0 आलोक कुमार सुमन जितेंगे। मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि आज पूरे देश में एक नारा चल रहा है। एक बार फिर मोदी सरकार। अबकी बार चार सौ पार के नारा को गोपालगंज की जनता चरितार्थ करेंगी। उन्होंने भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं को जनता के बीच जा कर सरकार की उपलब्धियों को बताने और एनडीए प्रत्यासी डॉ. आलोक कुमार सुमन के पक्ष में वोट करने की अपील करने की बात कही।