पटना:- एनडीए प्रत्याशी पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद में पटना साहिब अन्तर्गत फतुहा विधानसभा में जनसंपर्क अभियान चलाया तथा आगामी एक जून को भारी मतदान करने की अपील की । अपने जनसंपर्क अभियान की शुरुआत मिर्ज़ापुर से की जहां उनका गाँववालों ने भव्य स्वागत किया। इसी प्रकार रविशंकर प्रसाद ने हनडेर, सदपूरा, बाली, पचरूखिया, जमुनापुर में लोगो से मिलते हुए अलावलपुर पहुँचे। जनसंपर्क अभियान में स्थानीय नेता भी सांसद प्रत्याशी के साथ शामिल थे । लोगो से मिलते हुए श्री रविशंकर प्रसाद ने अपने क्षेत्र में किए गए विकास योजनाओं की चर्चा के साथ साथ प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा किए गए कार्यों पर जनता का समर्थन माँगा। पूरे अभियान में लोगो ने रविशंकर प्रसाद को अपना भरपूर समर्थन देने के लिए आश्वस्त किया।
अलावलपूर में रविशंकर प्रसाद ने विशाल जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा की गाँव के लोगो विशेषकर महिलाओं तथा बुजुर्गों में प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता से अभिभूत हूँ, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा किए कामों की भी जानकारी यहाँ लगभग सभी को है ये सूचना क्रांति हमारे लोकतंत्र के लिए बहुत बढ़िया है और ये डिजिटल क्रांति गाँव तक ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क से मोदी जी के नेतृत्व में ही संभव हुआ है।रविशंकर प्रसाद ने आगे कहा की प्रधानमंत्री मोदी के प्रति आपका लगाव और जुड़ाव ही हमारी जीत की गारंटी है। अभी तक के चुनाव में बहुमत का आँकड़ा तो हम सब पार कर ही चुके है लेकिन जीत का अंतर और बड़ा करने की आवश्यकता है ताकि देश कड़े और बड़े फ़ैसले ले सके, उन्होंने लोगो से मतदान कर प्रधानमंत्री मोदी को और मज़बूती से दिल्ली की गद्दी पर तीसरी बार बिठाने की अपील की।
इस मौके पर सत्येंद्र सिंह, भाजपा जिला पदाधिकारी, मंडल पदाधिकारी सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे।