मुजफ्फरपुर :- लगभग एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी कारोबारी गोपाल सिंह के पुत्र नमन कुमार का कोई सुराग नहीं मिला है जिससे परिजनों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ नाराजगी देखने को मिल रही है और इसका नजारा आज देखने को मिला है नाराज परिजनों द्वारा नमन कुमार के बरामदगी को लेकर एनएच 27 को जामकर विरोध प्रदर्शन किया। सैकड़ो की संख्या में परिजन और ग्रामीण ने एनएच 27 के मुजफ्फरपुर पटना मार्ग को जाम कर दिया और नमन की सकुशल बरामदगी की मांग कर रहे हैं।वहीं पुलिस प्रशासन के विरोध में प्रदर्शन कर रहें परिजनों और ग्रामीणों ने कहा की जब तक नमन कुमार की बरामदगी नही होगी जब तक प्रदर्शन करते रहेंगे। वहीं सड़क जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस प्रदर्शन कर रहें लोगों को समझने बुझाने में जुटी हुई हैं।
बताते चले यह पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिला का है जहां 23 सितंबर से गायब नमन कुमार का अब तक कोई सुराग नही मिला है पुलिस के हाथ अभी तक खाली है। बताया जाता है की नमन कुमार अपने दोस्त से मिलने बेगूसराय गया था लेकिन अब तक वापस नहीं आया है।
परिजन की माने नमन कुमार इतने दिनो से लापता है और पुलिस हाथ पर हाथ धरी हुई बैठी हुई है।बेटे को लेकर आरोपी के द्वारा बताया गया की गंगा नदी में नमन डूब गया है तो फिर आज तक उसका शव क्यों नही मिला है इसका जवाब परिजन को चाहिए। हमलोग मुजफ्फरपुर से लेकर मुंगेर बेगूसराय तक अपने बच्चे को खोज खोज कर थक गए लेकिन पुलिस इस मामले में कोई भी सहयोग नहीं कर रही है। यही नहीं बल्कि खुद सदर थाना की पुलिस के द्वारा इस मामले में महज जीरो FIR को दर्ज कर खानापूर्ति में लगी हुई है। अगर हमारा बेटा सकुशल बरामद नही हुआ तो हम ईट से ईट बजा देंगे।