मुस्लिम महिलाओं ने मिलकर सांसद रविशंकर प्रसाद को दी बधाई, वक्फ संशोधन पर जताई खुशी

arun raj
arun raj
3 Min Read

पटना:- पटना साहिब सांसद एवम् पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद संसद सत्र के बाद आज अपने संसदीय क्षेत्र पटना पहुंचे। पटना हवाई अड्डा पर बड़ी संख्या में मुस्लिम महिलाओं ने श्री प्रसाद जा भव्य स्वागत एवं धन्यवाद किया। मुस्लिम महिलाओं ने वक्फ कानून के संशोधन पर अपनी खुशी जाहिर की और सांसद रविशंकर प्रसाद का आभार प्रकट किया की उन्होंने गरीब, पिछड़े मुसलमानों के न्याय के लिए इस संशोधन में अपनी आवाज उठाई।
विदित है कि वक्फ संशोधन बिल मोदी सरकार के द्वारा पारित किए गए महत्वपूर्ण सुधार कानूनों में से एक कानून है। पूर्व में भी श्री प्रसाद तीन तलाक कानून को पास करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी जिससे कि तीन तलाक से पीड़ित महिलाओं को न्याय मिल पा रहा हैं । आज पुनः एक बार फिर से वक्फ संशोधन के पारित होने से उन गरीब मुसलमानों को लाभ मिलेगा जो वक्फ के लाभ से वंचित हो जा रहे थे साथ ही अनेक ऐसे मुसलमान परिवार से जो वक्फ के पुराने कानून के वजह से अपनी लड़ाई लड़ रहे थे, उन्हें इस नए कानून से काफी मदद मिलेगी। इतना ही नहीं वक्फ कानून के नए संशोधन से अब वक्फ के अंतर्गत पिछड़े एवम् गरीब महिला मुसलमानों को भी प्रतिनिधि मिलेंगी जिससे कि वक्फ के द्वारा अधिक से अधिक लाभ मुसलमानों के निचले तपके को मिल पाएगा। पिछले वक्फ कानून से अंतर्गत वक्फ बोर्ड को यह अधिकार थी कि वो किसी भी जमीन को अपना हक जता सकती थी और बिना किसी नियम के। साथ ही उन्हें किसी भी प्रकार के आय और व्यय का ब्यौरा नहीं देना पड़ता था जिसका दुरुपयोग वक्फ के कुछ लोगों द्वारा किया जा रहा था। साथ ही इसका लाभ सीमित वर्ग तक सीमित था। नए कानून के पास होने के बाद अब वक्फ के संपति का सही प्रकार से समायोजन हो सकेगा जिससे गरीब महिलाओं को स्केलिंग द्वारा एवम् अन्य प्रकार के रोजगार साधन कराया जा सकेगा साथ ही पिछड़े एवम् गरीब मुस्लिम वर्ग को भी इसका लाभ मिल सकेगा।
श्री प्रसाद पटना हवाई अड्डा पर पहुंची सभी मुस्लिम महिलाओं से अपनी खुशी जाहिर की और आशा जताया कि मोदी सरकार के इस कदम से पटना साहिब के मुस्लिम गरीब मुसलमानों के साथ साथ देश के सभी मुसलमानों को भी लाभ एवं विकास होगा।

Share this Article