सहरसा:- सहरसा से एक बड़ी खबर निकलकर आ रही है जहां नगर निगम के आयुक्त मुमुक्षु चौधरी के मुंह पर एक वायक्ति ने गुस्से में आकर कालिख पोत दिया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
यह पूरा मामला उस समय का है जहां नगर निगम की बैठक चल रही थी बैठक के बाद नगर निगम के व्यवस्था से नाराज एक वार्ड पार्षद प्रतिनिधि ने नगर निगम की बोर्ड की बैठक के बाद जमकर हंगामा किया इस दौरान नगर निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए नगर निगम के आयुक्त मुमुक्षु चौधरी के मुंह पर कालिख पोत दी।
साथ ही नगर आयुक्त तेरी तानाशाही नही चलेगी, नगर निगम को लूटना बंद करो इस तरह को बातें कहते दिखाई दिए इस दौरान आयुक्त के गार्ड ने पार्षद प्रतिनिधि को काफी रोकने की कोशिश करता रहा लेकिन पार्षद प्रतिनिधि नही सुना।
इस घटना के बाद काफी देर तक नगर निगम कार्यालय में हो हल्ला होता रहा घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर मामला को फिलहाल शांत कराया।
वायरल वीडियो में आप साफ साफ देख सकते हैं कि वार्ड पार्षद प्रतिनिधि नगर निगम की व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए नगर निगम कार्यालय में नगर आयुक के सामने हंगामा कर रहा है इसी बीच वो नगर आयुक्त के चेहरे पर कालिख पोत दिया जिसके बाद नगर आयुक्त के गार्ड ने वार्ड पार्षद प्रतिनिधि को रोका।
आपको बताते चलें कि शुक्रवार को नगर निगम कार्यलाय में बोर्ड की बैठक हुई थी जिसमे नगर निगम के सभी वार्ड पार्षद, मेयर, उप मेयर, नगर आयुक्त भी शामिल हुए. बैठक के बाद वार्ड नम्बर 26 के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अली खान तारिक ने अपने वार्ड में जलजमाव, नाले सहित अन्य सफाई व्यवस्था को लेकर नगर आयुक्त के सामने हंगामा करने लगा इसी बीच नगर आयुक्त के चेहरे पर कालिख पोत दिया. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।