‘
पटना:- पटना साहिब सांसद एवम पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद आज अपने संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत मीठापुर में ‘मेरी माटी-मेरा देश’ अभियान के अंतर्गत देश के ऊपर अपना जीवन न्योछावर करने वाले महान वीर सपूतों के परिजनों से मिले और शहीद के घर से मिट्टी संग्रहित करने के क्रम में आज कारगिल के युद्ध में अपना जीवन होम करने वाले बिहार रेजीमेंट के बहादुर सिपाही शहीद गणेश प्रसाद यादव जी के घर पहुंचे।
श्री प्रसाद ने कहा की शहीद गणेश प्रसाद यादव जी कारगिल के युद्ध में अभूतपूर्व साहस और शौर्य का परिचय देते हुए शहीद हुए। उन्हें इस बलिदान और साहस के लिए मरणोपरांत वीर चक्र से नवाजा गया। बिहार रेजिमेंट के जाबांज लांस नायक गणेश प्रसाद यादव की शहादत पर पूरे इलाके को गर्व है। उन्होंने दुश्मनों से लड़ते हुए कारगिल के द्रास सेक्टर में शहादत दी थी। इनका नाम दिल्ली के वार मेमोरियल में बहुत गर्व से अंकित है।
श्री प्रसाद आज उनके निवास स्थान पर उनकी पत्नी श्रद्धामना पुष्पा राय जी और उनके बच्चों से मुलाकात की। आज शहीद की पत्नी से मिलकर अपने आप को धन्य महसूस किया। साथ ही उनके चित्र पर माल्यार्पण किया और ‘अमृत कलश’ में मिट्टी संग्रहित कर नमन किया। श्री प्रसाद आज देशवासियों से आग्रह किया की ऐसे वीरों के प्रति अपना सम्मान रखे क्योंकि राष्ट्र ऐसे ही वीरों का ऋणी है।