सांसद रविशंकर प्रसाद ने सेवा बस्ती में चलाया सदस्यता अभियान

arun raj
arun raj
2 Min Read

पटना:- पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पटना साहिब सांसद रविशंकर प्रसाद ने दीघा विधानसभा के नवकोठिया सेवा बस्ती में राष्ट्रव्यापी सदस्यता अभियान के अंतर्गत दलित और वंचित समाज के लोगों को भारतीय जनता पार्टी का सदस्यता दिलाया।

श्री प्रसाद ने अपने संबोधन में बताया कि राष्ट्र प्रथम की मूल भावना से ओत-प्रोत विश्व के सबसे बड़े राजनैतिक दल भारतीय जनता पार्टी का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करकमलों से ‘भाजपा सदस्यता अभियान 2024’ का शुभारंभ हुआ है। मेरा समस्त क्षेत्रवासियों से अनुरोध है राष्ट्र नवनिर्माण के महाअभियान में आप भी भागीदार बनें, भाजपा के सदस्य बनें और सदस्यता के लिए 8800002024 पर मिस कॉल करें।


इस अवसर पर श्री प्रसाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अगुवाई में विगत 10 वर्षों में हुए विकास कार्यो, जनकल्याणकारी योजनाओं, उपलब्धियों और क्षेत्र में किए गए प्रमुख विकास कार्यों तथा गरीबों और वंचितों के लिए किए जा रहे कार्यों का जानकारी दी और स्थानीय निवासियों से संवाद किया तथा उनके समस्याओं को सुना। श्री प्रसाद ने कहा कि मोदी सरकार वंचितों, शोषितों व उपेक्षितों के उत्थान करने के लिए सदैव समर्पित है।
इस मौके पर दीघा विधान सभा के विधायक संजीव चौरसिया जी, मनोज सिंह, दीपू चंद्रवंशी, संजय कुमार पिंटू तथा अधिक संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद थे।

Share this Article