सांसद रविशंकर प्रसाद ने प्रधानमंत्री का जताया आभार

arun raj
arun raj
2 Min Read

पटना:- पटना साहिब सांसद एवम पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद ने बताया की प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में दीघा और सोनपुर के बीच नए पुल के निर्माण के लिए कल कैबिनेट द्वारा स्वीकृति प्रदान कर दी गई है और ये पुल केबल पर आधारित होगा ताकि जहाज़ का गंगा नदी में आवागमन प्रभावित नहीं हो। इस नए पुल के निर्माण से सारण व उत्तर बिहार की जनता पटना AIIMS से सीधे जुड़ जाएंगे तथा केंद्र सरकार के द्वारा पटना में गंगा नदी पर महात्मा गांधी सेतु (गायघाट) से दीघा तक चार पुल होंगे जहां पहले केवल एक पुल होता था महात्मा सेतु। महात्मा सेतु पुल का भी पुननिर्माण 1700 करोड़ रुपए के राशि से केंद्र सरकार द्वारा पूर्ण की गई है।


साथ ही श्री प्रसाद ने बताया की अनिसाबाद से दीदारगंज तक NH 30 पर लगभग 1000 करोड़ से बनने वाले एलिवेटेड सड़क पर निर्माण कार्य जल्दी ही शुरू होने जा रहा है, जैसा कि केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी जी ने बताया की इसकी DPR बन चुकी है और निर्माण पूर्ण होने से पटनावासियों को जाम से निजात मिल सकेगी।


इसके साथ ही सांसद रविशंकर प्रसाद ने बताया की पटना हवाई अड्डा पर लगभग 1200 करोड़ से पटना के हवाईअड्डे का नए टर्मिनल का निर्माण कार्य चल रहा है। नए टर्मिनल के निर्माण से पटना हवाईअड्डा की छमता 25 लाख यात्री प्रति वर्ष से बढ़कर 80 लाख प्रतिवर्ष हो जायेगी और यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।

Share this Article