सीतामढ़ी से आदित्यानंद आर्य : सीतामढ़ी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहा भीषण अगलगी की घटना में 50 से अधिक घर जलकर पूरी तरह राख हो गया है अगलगी की घटना इतनी तेज थी कि इस अगलगी की घटना में 12 साल की मासूम बच्ची भी जिंदा जलकर काल के गाल में समा गई।
घटना जिले के बेलसंड थाना क्षेत्र के मौलानगर की है जहां अचानक आग लगने से एक-एक करके 50 से अधिक घर जल गए।वही स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की वाहन आग पर किसी तरह काबू पाने का प्रयास कर रही है। भीषण अग्निकांड की वजह से पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया है ।
घटना की सूचना पर बेलसंड एसडीओ शिवानी शुभम समेत कई आलाधिकारी पहुंच चुके हैं। एसडीओ शिवानी शुभम ने बताया कि आश्रय स्थल की व्यवस्था लोगों के रहने और खाने पीने के लिए किया जा रहा है और प्रशासन की ओर से हर संभव मदद की जाएगी।