नवादा:- पुलिस ने नाबालिग के साथ छेड़ छाड़ करने वाले मनचलों को धर दबोचा है यह पूरी कारवाई पुलिस ने पीड़ित परिवार द्वारा एक लिखित आवेदन के बाद मामला दर्ज करते हुए किया है। पकड़े गए मनचलों में छोटा शेखपुरा गांव निवासी मो. अनवर का पुत्र मो. फरीद व शबीर आलम का पुत्र मो. शरीक आलम हैं।
बताते चले कि दोनो लफंगे युवकों के द्वारा नाबालिग के साथ छेड़खानी की घटना को अंजाम दिया गया था। और तुरंत इसकी सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को दी गई साथ ही फिर परिवार के लोगों ने लिखित शिकायत दर्ज करवाकर कारवाई की मांग किया था ।
जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी ने दोनों लफंगे युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पूरा मामला नरहट थाना क्षेत्र के छोटा शेखपुरा गांव में नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया।
इस मामले में थानाध्यक्ष उमाशंकर सिंह ने बताया कि सूचना मिली कि छोटा शेखपुरा स्थित एक कपड़े के दुकान के पास दो युवक नाबालिग के साथ छेड़खानी कर रहे हैं। सूचना मिलने के चंद मिनटों में पुलिस वहां पहुंची और दोनों को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में पीड़िता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। क्षेत्र में छेड़खानी की घटना को जो लोग अंजाम देंगे उन लोगों को बक्सा नहीं जाएगा। और रोड पर चलने वाली लड़की ,मां ,बहन को कोई भी छेड़छाड़ करते हैं तो उन लोगों पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।