विधायक जी ने  जन संवाद कार्यक्रम का किया आयोजन , बड़ी संख्या में पहुंचेउआक

arun raj
arun raj
1 Min Read

गोपालगंज से नमो नारायण मिश्रा:– भोरे प्रखंड कार्यालय में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें भोरे विधायक  व शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने लोगो की समस्याओं को सुना व संबंधित पदाधिकारियों को निदान को लेकर निर्देश दिया।
भोरे प्रखंड कार्यालय परिषर में जन संवाद कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, भोरे बीडीओ, सीओ, बीइओ, सहित सभी पदाधिकारी मौजूद रहे। वही भोरे प्रखंड क्षेत्र की जनता ने अपनी समस्याओं को लेकर मंत्री से बात की मंत्री ने समस्याओं के तुरत निदान को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया।
मंत्री सुनील कुमार ने बताया कि जन संवाद के माध्यम से क्षेत्रवासियों की समस्या या सुझाव मिलता है उसपर गौर कर सके सुधार कर सके यह सतत चलता रहेगा आपसबों ने देखा है सड़क,स्वास्थ्य, बिजली,शिक्षा विभाग,पंचायती राज हो सभी मे काम हुआ है। भोरे सहित पूरे बिहार में बिकाश हुआ है भोरे में 1 लाख लीटर क्षमता वाला सुधा प्लांट व 127 करोड़ रुपये की लागत से पावर सब स्टेशन का निर्माण होगा।

Share this Article