मियावाकी वृक्षारोपण से  मिलेगा प्रदूषण और भीषण गर्मी से राहत,वन विभाग की बड़ी पहल

arun raj
arun raj
4 Min Read

मुजफ्फरपुर:-वन विभाग द्वारा जलवायु में परिवर्तन को लेकर बड़ी पहल की जा रहीं है इस दिशा में आने वाले बरसात के समय 1.5 लाख पेड़ लगाकर इसकी भरपाई की जाएगी।बगहा में गोरखपुर से  नरकटियागंज तक जाने वाली 05497 सवारी गाड़ी के इंजन में एयर लीकेज हो जाने के कारण ट्रेन वाल्मिकीनगर और पनियहवा के बीच में रुक गई। बताया जा रहा है कि जैसे ही ट्रेन वाल्मीकिनगर रोड स्टेशन से खुली UL वाल्व से लीकेज होने लगा, और गाड़ी KM–298/20 पुल संख्या 382 पर खड़ी हो गई। ट्रेन में बैठे लोगों में अफरा–तफरी का  माहौल बन गया। UL वाल्व पुल के बीचो बीच लीकेज हुआ था। ऐसे में उसे बंद करना चुनौती भरा काम था। इस आपातकालीन स्थिति में ट्रेन के लोको पायलट अजय यादव और सहायक लोको पायलट रंजीत कुमार ने साहस का परिचय देते हुए अपनी जान की परवाह किए बिना किसी तरह से पुल पर होते हुए ट्रेन के नीचे पहुंचे। जहां वाल्व को ठीक किया और सुरक्षित आगे के लिए यात्रा शुरू किए। इस साहस के लिए रेलवे प्रशासन के द्वारा दोनों को पुरस्कृत किया जाएगा। देखिए वीडियो में कैसे ठीक हुई ट्रेन 

ट्रेन में मचा था हड़कंप 

जब इंजन में एयर लीकेज की समस्या आई और ट्रेन रुक गई, तो यात्रियों में हड़कंप मच गया। लेकिन लोको पायलट अजय यादव और रंजीत कुमार ने अपनी साहस दिखाते हुए तुरंत समस्या का समाधान खोजा। अपनी जान की परवाह किए बिना, उन्होंने इंजन को ठीक करने का कार्य किया, उनके इस साहसिक कार्य के लिए सम्मानित करते हुए रेलवे डिवीजन ने 10,000 रुपये की पुरस्कार राशि जारी की है। डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने इस पुरस्कार की घोषणा करते हुए कहा कि अजय यादव और रंजीत कुमार की इस बहादुरी और कर्तव्यनिष्ठा के लिए हम सभी उनका धन्यवाद और सम्मान करते हैं।

चारों ओर हो रही है सराहना

लोको पायलटों की इस बहादुरी की चारों ओर सराहना हो रही है। यात्री और रेलवे स्टाफ सभी उनकी प्रशंसा कर रहे हैं। डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने दोनों पायलटों को धन्यवाद ज्ञापन भी किया है।
भीषण गर्मी का दंश झेल रहे मुजफ्फरपुर वासियों के लिए एक अच्छी खबर है।पर्यावरणीय संरक्षण के दृष्टिकोण से हरियाली का आवरण बढ़ाने के लिए इस बार वन विभाग ने 2024-25 में पौधरोपण का लक्ष्य निर्धारित कर दिया है।जिले में इस वर्ष डेढ़ लाख पौधे लगाये जायेंगे।

बरसात शुरू होते ही पौधरोपण का कार्य आरंभ कर दिया जाएगा।क्षेत्रीय वन संरक्षक अभय कुमार द्विवेदी ने बताया कि कृषि वानिकी योजना से किसानों को पौधे दिये जाएंगे।पौधे विभिन्न एजेंसियों के माध्यम से पौधे लगाये जाएंगे।इसके तहत  मियावाकी वृक्षारोपण के तहत भी एक ही जगह पर काफी संख्या में पौधे लगाए जाएंगे।जो की जंगल की तरह लगेगा और इससे वायु प्रदूषण सुधरेगा साथ ही हरित आवरण भी बढ़ेगा भीषण गर्मी से राहत के साथ जलवायु को गर्मी के ताप से कम रखेगी। इसे  लेकर वन  विभाग ने कार्य तेज कर दिया है।

वहीं क्षेत्रीय वन संरक्षक अभय कुमार द्विवेदी ने  आमलोग से अपील करते हुए कहा कि आमलोग भी नर्सरियों से पौधे लेकर पर्यावरण को सुधार सकते हैं।यही नहीं बल्कि दूसरे लोगो को भी इस दिशा में कार्य कर पहल करने की अपील किया है ताकि लोग आसपास में वन की संख्या को बढ़ाए और क्लाइमेट को बेहतर बनाने में एक मजबूत कड़ी के रूप में कार्य करे।

Share this Article