दानापुर से पशुपति नाथ शर्मा:- पूर्व मध्य रेल के कई स्टेशनों का कायाकल्प होने वाला है.रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरूवार को रेलवे बोर्ड से वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से रेल बजट 2024-25 पर आधारित संवाददाता सम्मेलन को दानापुर रेल मंडल में संबोधित किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार में रेलवे के लिए 10,754 करोड़ का आवांटित दिया है. इस के अलावा बिहार के लिए 70672 करोड़ राशि विभिन्न परियोजनाओं के लिए और भी राशि दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि बिहार में रेलवे का 98 प्रतिशत विद्युतीकरण किया जा चुका है और बिहार के 92 स्टेशनों का अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुननिर्माण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बजट में पूर्व मध्य रेल की रेल परियोजनाओें , यात्री सुविधा, सरंक्षा, आधारभूत संरचना के उन्नयन कार्य के लिए रिकार्ड धन राशि आवंटित की गयी है. बजट में पूर्व मध्य रेल के लिए 10,754 करोड़ राशि आवंटित किया गया है. जिससे नई रेल लाइन के लिए 1268 करोड़,रोड ओवर ब्रिज और रोड अंडर ब्रिज के लिए 593करोड़,यात्री सुविधाओं के लिए 789 करोड़ दिया गया है. दोहरी लाईन बिछाने के लिए 2719 करोड़ मिला है.जब की रेल नवीकरण के लिए 1000 करोड़ और सेफ्टी फंड में 2460 करोड़ मिला है. दानापुर रेल मंडल मुख्यालय स्थित सभाकक्ष में आयोजित प्रेस संवाददाता सम्मेलन में मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक ( परिचालन),आधार राज ने देते हुए कहा कि दानापुर रेल मंडल में कुल 2537करोड़ की राशि से महत्वपूर्ण रेल लाईन निर्माण कार्य हेतु बिहटा-औरंगाबाद 118 किलोमीटर रेल लाइन के लिए 326 करोड़,गया-नेटेसर और बोधगया चतरा कुल 42 किलो मीटर रेल लाईन के लिए 549 करोड़ राशि मिला है. नवादा लक्ष्मीपुर 137 किलो मीटर रेल लाइन के लिए 620 करोड़, झाझा बटिया 20किलो मीटर रेल लाइन के लिए 496करोड़ , करौटा मनकट्टा 20 किलो मीटर रेल लाइन के लिए 128 करोड राशि मिला है. जब कि किऊल 8किलो मीटर बाईपास के लिए 128 और 3 किलो मीटर आरा बाईपास के लिए 118 करोड़ मिला है. उन्होंने कहा कि इस बजट में दो लाइल को चार लाइन व चार लाइन को छह लाइन निर्माण किया जायेगा.