मलमास मेले की हुई शुरूआत बिहार सरकार के तरफ से श्रद्धालुओं के लिए किया गया विशेष व्यवस्था

kushmediaadmin
kushmediaadmin
3 Min Read

नालंदा(बिहार) बिहार के राजगीर में मलमास के अवसर पर लगने वाला मेला में इस बार बिहार सरकार के तरफ से व्यापक व्यवस्था की गई है आज से मलमास मेले की शुरुआत हो गई है , मेला में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रशासन की तरफ से सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

बिहार सरकार द्वारा इस बार राजकीय मलमास मेले में श्रद्धालुओं के लिए व्यापक व्यवस्था कराया गया है वहीं राजगीर के 22 कुंड और 52 धाराओं का जीर्णोद्धार भी कराया गया है ।
यात्रियों के लिए टेंट सिटी का निर्माण ,सुरक्षा के साथ-साथ सभी मूलभूत सुविधाओं का ख्याल रखा गया है ।सबसे बड़ी बात यह है कि इस बार श्रद्धालुओं को पीने के लिए गंगाजल की व्यवस्था भी कराई गई है ।
बताते चले की प्रत्येक 3 वर्षों में एक बार मलमास के दौरान राजगीर में मेले का आयोजन किया जाता है ।इस बार खासकर जितनी व्यवस्थाएं कराई गई है इसके पूर्व अब तक कभी इस तरह की व्यवस्था नहीं हुई थी।
वहीं मलमास मेले के आयोजन पर जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने बताया कि मलमास मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बिहार सरकार के तरफ से व्यापक व्यवस्था
व्यवस्था किए गए हैं, श्रद्धालुओं के रहने के लिए टेंट सिटी का निर्माण कराया गया है जिसमें 6000 श्रद्धालु रह सकते हैं। सभी टेंट सिटी में स्वच्छ गंगा पेयजल की व्यवस्था की गई है साथ ही मेडिकल की भी व्यवस्था किया गया है।
श्रद्धालुओं के लिए शौचालय का निर्माण कराया गया है वही विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए 48 अस्थाई थाना का निर्माण कराया गया है जिसमें मजिस्ट्रेट और पुलिस बल तैनात किए गए हैं। मेला क्षेत्र में निगरानी रखने के लिए 300 सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं।
शाही स्नान को लेकर जिलाधिकारी ने बताया कि इस बार चार शाही स्नान होंगे इसके लिए सभी अखाड़ा के गणमान्य से बात किया गया है शाही स्नान के लिए विशेष व्यवस्था की गई है।

सावन माह में मलमास का संयोग 19 वर्षों के बाद बना है इसलिए सावन मास में इस बार आठ सोमवारी व्रत पर रहें है।
मान्यता के अनुसार चतुर्मास के दौरान सृष्टि के संचालक भगवान विष्णु निंद्रा में चले जाते है।जिससे विवाह ,मुंडन,गृह प्रवेश समेत कोई भी मांगलिक कार्य नहीं किए जाते है।।
वहीं राजगीर मलमास मेला के अवसर पर पटना से राजगीर के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन 19 जुलाई से लेकर 18 अगस्त तक शुरू किया गया है।।

Share this Article