पटना सिटी से अरुण कुमार:- बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ी खबर निकलकर आ रही है जहां एक चलती कार में अचानक आग लग गयी ۔आग की लपटे इतनी तेज थी कि देखते ही देखते पूरी कार को अपनी आगोश में ले लिया और कार सड़क पर ही जलने लगा। इस घटना से अफरा तफरी का माहौल हो गया हालांकि इस घटना में किसी की हताहत होने की बात समाने नहीं आई है।
यह पूरी घटना पटना के बाईपास थाना क्षेत्र के NH-30 पैजाबा के पास शनिवार की रात की है, जहां अचानक एक कार में आग लग गई, आग लगते ही कार में सवार सभी लोग सूझ बूझ के साथ कार से बाहर निकल कर जान बचा ली। और इसकी सूचना तत्काल स्थानीय थाना को दिया । सूचना मिलते ही पटना फायर ۔फाइटर की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची ۔जब तक कार पूरी तरह जलकर राख हो चुका था ۔सड़क पर जाम लग गई ۔कार पर सवार कृष्ण मोहन सिंह ने बताया कि पटना से घर बैकुंठपुर लौट रहे थे रास्ते में नेशनल हाईवे पैजावा के पास कार में अचानक आग लग गयी ۔इसके बाद कार में सवार सभी बाहर निकले ।
इस मामले में पटना के फायर ऑफिसर गयानंद सिंह ने बताया कि एक कार में शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी ۔फायरफाइटर की चार गाड़ियां दो छोटी दो बड़ी पहुंची थी ۔आग पर काबू पा लिया गया है۔ कार में चार युवक सवार थे पटना से बैकटपुर अपने घर लौट रहे थे कार से चारों युवक सुरक्षित निकल गए हैं ۔कार पूरी तरह से जल गया है।