लोक सभा सांसद रविशंकर प्रसाद केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री से मिले

kushmediaadmin
kushmediaadmin
2 Min Read

पटना:- लोक सभा सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद आज नई दिल्ली में केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के दो महत्वपूर्ण कार्यों में तेजी लाने का आग्रह किया। 1. NH-.30 पर पटना शहर में काफी जाम लगता है और कई बार आवागमन अवरूद्ध रहता है। इसके समाधान हेतु अनिसाबाद गोल चक्कर से एलिवेटेड सड़क बनाकर दीदारगंज चेक पोस्ट पर उतारने की यह योजना को सांसद श्री प्रसाद के प्रयास से केन्द्र सरकार ने 1000 हजार करोड़ अनुशंसित किया है। अभी इसका DPR बनाने का कार्य चल रहा है।


पटना महानगर की यातायात की समस्याओं के मद्देनजर सांसद श्री प्रसाद ने श्री गडकरी से आग्रह किया कि DPR का काम तेज गति से करवाया जाये और योजना की स्वीकृति के पश्चात शीघ्र ही इसका निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाये।श्री गडकरी ने अपने अधिकारी को निर्देश दिया कि इस योजना के DPR बनाने में तेजी लाई जाये और जल्दी ही इसे पूरा किया जाये।
सांसद श्री रविशंकर प्रसाद ने श्री नितिन गडकरी से अपने लोकसभा क्षेत्र की पुरानी मांग बख्तियारपुर के पास गंगा के पार कई पंचायत जैसेः कालादियारा, रूपसमहाजी, चिरैया, राघवपुर आदि क्षेत्र के रहने वाले लाखो निवासियों की सुविधा के लिए गंगा नदी पर पुल बनाने का आग्रह किया जिसको NH-30 से जोड़ दिया जाये। आजादी के बाद से ही इस क्षेत्र के लोग यह मांग करते आ रहे है।


श्री प्रसाद ने श्री गडकरी से आग्रह किया कि इस जनहित के प्रस्ताव पर व्यापक फिल्ड स्टडी करवाते हुए DPR बनवाने की कृपा की जाये। श्री गडकरी ने इस प्रस्ताव पर सहमति देते हुए फिल्ड स्टडी करवाने और उसके पश्चात DPR बनाने के लिए अपने अधिकारी को उचित निर्देश दिया।
श्री रविशंकर प्रसाद ने श्री गडकरी से इन मांगों को सहानुभूतिपूर्वक विचार करने हेतु विशेष आभार प्रकट किया।

Share this Article