शराब माफियाओं ने दो  चौकीदार को चाकुओं से गोदा

arun raj
arun raj
2 Min Read

गोपालगंज से नमो नारायण मिश्रा:- सूबे में पूर्ण शराब बंदी है इसके बाबजूद भी अवैध शराब का काला खेल बिहार में धड़ल्ले से हो रहा है । इस कड़ी में शराब माफियाओं का तांडव भी गोपालगंज में देखने को मिला है  जहां शराब माफियाओं ने दो चौकीदार चाकू मारकर घायल दिया और मौके वारदात से फरार हो गए। वहीं घायल चौकीदार को इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है। जहाँ दोनो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

यह पूरी  घटना माझागढ़ थाना के कोइनी गांव स्थित बच्चा बाबू के मेला परिसर की है।घायल चौकीदार का नाम रामबाबू यादव और बैजू शाह है। जानकारी के मुताबिक बीती रात माझा थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ शराब तस्कर कोईनी गांव स्थित बच्चा बाबू के मेला परिसर में शराब की तस्करी कर रहे हैं। इस सूचना के आधार पर मांझा के दोनो चौकीदार रामबाबू यादव और बैजू शाह मामले की जांच करने के लिए कोईनी मेला पहुंच गये। उसी दौरान शराब माफियाओं ने दोनों चौकीदारों को पकड़ कर उनके ऊपर चाकूओ से हमला कर दिया। वही गाड़ी लेकर सभी शराब तस्कर मौके से फरार हो गए।

इस घटना की सूचना मिलते ही माझा पुलिस दोनों घायल चौकीदारों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां दोनो की हालत नाजुक बताया जाता है जिसमें से एक चौकीदार को गोरखपुर रेफर कर दिया गया। इस मामले में अभय कुमार रंजन ने बताया कि शराब तस्करी की सूचना मिलने पर मंझा थाना से दो चौकीदारों पर शराब माफियाओं ने चाकू से हमला कर फरार हो गए।दोनो चौकीदारों को सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है।

वहीं मांझा थाना की  पुलिस ने रात में छापेमारी कर सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार सभी तस्करों से पूछताछ कर जेल भेजा जा रहा है। बहरहाल गोपालगंज में शराब माफियाओं का हौसला इतना बुलंद है कि कभी पुलिस तो कभी चौकीदार पर हमला कर घटना का अंजाम दे रहे है।

Share this Article